मुंबई : पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का पंजाबी गाना स्लोली-स्लोली आज रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में उनके साथ अमेरिकन रैपर पिटबुल नजर आ रहे हैं. दोनों की जबरदस्त जुगलबंदी गाने में कमाल की दिखाई दे रही है.
गुरु रंधावा संग अमेरिकन रैपर पिटबुल की जुगलबंदी ने मचाया धमाल!.... - अमेरिकन रैपर पिटबुल
गुरु रंधावा का पंजाबी सॉन्ग स्लोली-स्लोली आज रिलीज हो गया है. इस गाने में उनके साथ अमेरिकन रैपर पिटबुल की जबरदस्त जुगलबंदी दिखाई गई है.
Pic Courtesy: File Photo
इस गाने के बोल गुरु रंधावा और पिटबुल ने लिखे हैं. इस गाने में हॉटनेस का तड़का भी देखने को मिला है. वहीं, गुरु और पिटबुल जेंटलमैन लुक में नजर हैं, जिसमें वो काफी हैंडसम भी लग रहे हैं.
गाने की शुरुआत में सबसे पहले गुरु रंधावा तैयार होते हुए नजर आते हैं और काफी हैंडसम लग रहे होते हैं. इसके बाद गुरु की आवाज में गाना शुरु होता है. आपको बता दें कि इस पंजाबी में पहली बार पिटबुल अपने रैप का तड़का लगाते हुए नजर आ रहे हैं.