बेंगलुरू : कन्नड़ फिल्मों के दिवंगत अभिनेता चिरंजीवी सरजा की पत्नी मेघना राज ने एक बच्चे का जन्म दिया है.
गुरुवार को चिरंजीवी के भाई व अभिनेता ध्रुव सरजा ने इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी दी. उन्होंने लिखा, "बेटा हुआ है..जय हनुमान."
ध्रुव सरजा की इंस्टाग्राम स्टोरी ध्रुव की पत्नी प्रेरणा शंकर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा किया है. वह लिखती हैं, "मेघना और चिरू को एक बेटा हुआ है. आप सभी की दुआओं और समर्थन के लिए आपका धन्यवाद."
ध्रुव की पत्नी प्रेरणा शंकर की इंस्टाग्राम स्टोरी इस वक्त इंटरनेट पर इसकी एक तस्वीर भी वायरल है, जिसमें ध्रुव अपने भतीजे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं.
तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है, "कितना प्यारा है. यह चिरंजीवी की याद दिलाता है."
बता दें कि चिरंजीवी सरजा का निधन इसी साल सात जून को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. जब चिरंजीवी का निधन हुआ तब उनकी पत्नी मेघना राज गर्भवती थीं. मेघना के लिए ये सदमा बर्दाश्त करना बेहद मुश्किल था, लेकिन होने वाले बच्चे की खातिर वह हिम्मत से काम ले रही हैं.
पढ़ें : ऋतिक की मां ने सुशांत मामले में सच जानने वालों की ईमानदारी पर उठाए सवाल
कुछ दिन पहले ही सरजा फैमिली ने मेघना की गोद भराई का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया था, जिसकी झलक मेघना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करके दिखाई थी.