दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लता मंगेशकर की बिल्डिंग सील, परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट - Lata Mangeshkar building sealed

कोरोना वायरस का संक्रमण देश भर में काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में एहतियातन बीएमसी ने महान गायिका लता मंगेशकर की बिल्डिंग को सील कर दिया है. जिसके बाद लता मंगेशकर के परिवार ने एक बयान भी जारी किया है.

Lata Mangeshkar's building sealed as precautionary step amid COVID
लता मंगेशकर की बिल्डिंग को बीएमसी ने किया सील, परिवार ने कही ये बात

By

Published : Aug 30, 2020, 1:31 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 2:15 PM IST

मुंबई : भारत रत्न से सम्मानित दिग्गज गायिका लता मंगेशकर के आवासीय भवन-प्रभुकुंज को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शनिवार को कोविड-19 महामारी के बीच एहतियात के तौर पर सील कर दिया.

गायिका और उनका परिवार सुरक्षित है. उनके परिवार ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है. मंगेशकर का निवास परिसर दक्षिणी मुम्बई के चाम्बाला हिल एरिया में है, जो पेडर रोड पर है.

बयान में लिखा गया है कि, "शाम से कॉल की भरमार लग गई है, जिसमें पूछा जा रहा है कि क्या प्रभुकुंज को सील कर दिया गया है. जैसा की हम घर और बिल्डिंग में वरिष्ठ नागरिक हैं, जिसके मद्देनजर एहतियात के तौर पर बीएमसी ने बिल्डिंग सील कर दिया है. हमें इस समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी, खासतौर से इस बार गणेश उत्सव को घरों में साधारण तरीके से व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करके मनाएं."

बयान में आगे लिखा है, "कृपया हमारे परिवार के सदस्यों पर स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी बात पर रिएक्ट न करें. हम समाज में एकता बनाते हुए एक दूसरे का अच्छी तरह से देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करें, खासतौर से सभी वरिष्ठ नागरिकों का और बिल्डिंग के अन्य लोगों का देखभाल करें. भगवान की कृपा और इतने सारे लोगों की शुभकामनाओं से परिवार सुरक्षित है."

पढ़ें : बर्थडे स्पेशल : सुपरहिट गानों से इंटरनेट पर छाए रहते हैं गुरु रंधावा

गौरतलब है कि लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह शुरुआत से ही कोरोना वायरस के प्रति लोगों को सचेत रहने के लिए कह रही हैं और सभी की सलामती की दुआ कर रही हैं. 90 वर्षीय लता मंगेशकर अभी घर पर ही हैं और सुरक्षित हैं. वह अपनी सेहत से जुड़ी जानकारी समय समय पर अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं.

Last Updated : Aug 30, 2020, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details