हैदराबाद :हिंदी सिनेमा की पार्श्व गायिका लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रही हैं. देश और दुनिया में मशहूर पार्श्व गायिका लता जी का 92 साल की उम्र में बीमारी के चलते निधन हो गया. 8 जनवरी को लता जी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शनिवार (5 फरवरी) को उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. लता जी वेंटिलेटर पर थीं. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. लता जी के जाने से हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत हो गया है, लेकिन उनके गाए गाने आज भी हमारे दिलों में बसे हैं. लता जी की याद में सुनेंगे वो 10 गान, जो हमें रह-रहकर उनकी याद दिलाते रहेंगे.
तेरे बिना जिंदगी से कोई (फिल्म-आंधी, 1975)
एक प्यार का नग्मा है (फिल्म- शोर, 1972)
लग जा गले (फिल्म- वो कौन थी- 1964)
तुझसे नाराज नहीं जिंदगी (फिल्म- मासूम, 1983)