दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लता मंगेशकर के ये 10 गाने रह-रहकर दिलाएंगे उनकी याद, सुनकर नहीं रुकेंगे आंसू

सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर ने अपने गायकी करियर में 20 से ज्यादा भाषाओं में तकरीबन 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. लता जी के यह 10 सॉन्ग उनकी रह-रहकर याद दिलाते रहेंगे.

By

Published : Feb 6, 2022, 9:57 AM IST

Updated : Feb 6, 2022, 10:25 AM IST

Lata Mangeshkar
लता मंगेशकर

हैदराबाद :हिंदी सिनेमा की पार्श्व गायिका लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रही हैं. देश और दुनिया में मशहूर पार्श्व गायिका लता जी का 92 साल की उम्र में बीमारी के चलते निधन हो गया. 8 जनवरी को लता जी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शनिवार (5 फरवरी) को उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. लता जी वेंटिलेटर पर थीं. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. लता जी के जाने से हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत हो गया है, लेकिन उनके गाए गाने आज भी हमारे दिलों में बसे हैं. लता जी की याद में सुनेंगे वो 10 गान, जो हमें रह-रहकर उनकी याद दिलाते रहेंगे.

तेरे बिना जिंदगी से कोई (फिल्म-आंधी, 1975)

एक प्यार का नग्मा है (फिल्म- शोर, 1972)

लग जा गले (फिल्म- वो कौन थी- 1964)

तुझसे नाराज नहीं जिंदगी (फिल्म- मासूम, 1983)

अजीब दास्तां है ये (फिल्म- दिल अपना और प्रीत पराई, 1960)

लिखने वाले ने लिख डाले (फिल्म- अर्पण, 1983)

ले जा ले जा संदेशा (फिल्म-हिना, 1990)

आपकी नजरों ने समझा (फिल्म-अनपढ़, 1962)

नैना बरसे (फिल्म- वो कौन थी, 1964)

दो दिल टूट दो दिल हारे (फिल्म- हीर-रांझा, 1970)

Last Updated : Feb 6, 2022, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details