दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पीएम नरेंद्र मोदी की इस कविता को लता मंगेशकर ने दी आवाज....... - पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक

कि पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इसमें विवेक ओबेरॉय ने पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. फिल्म का पहला गाना भी कविता ''सौगंध मुझे इस मिट्टी'' पर बनाया गया है. बता दें कि ये गाना पीएम नरेंद्र मोदी की कविता है. जिसे लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Mar 30, 2019, 7:48 PM IST

हैदराबाद : लता मंगेशकर ने पीएम नरेंद्र मोदी की कविता "सौंगध मुझे इस मिट्टी की'' को अपनी आवाज दी है. लता जी ने गाने के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है.

जी हां.... गाने के वीडियो में सबसे पहले लता की आवाज सुनाई देती हैं. वह कहती हैं- ''नमस्कार कुछ दिनों पहले मैं भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का भाषण सुन रही थी. उन्होंने एक कविता की कुछ पंक्तिया कही थी. जो मुझे वास्तव में हर भारतीय के मन की बात लगी. और वो पंक्तिया मेरे मन को भी छू गई. उसे मैंने रिकॉर्ड किया है. और आज हमारे देश के वीर जवानों और देश की जनता को समर्पित करती हूं. जय हिंद''



इस वीडियो को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा - ''हृदय की गहराइयों से इस गीत के रूप में निकला आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणास्रोत है''

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इसमें विवेक ओबेरॉय ने पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. फिल्म का पहला गाना भी कविता ''सौगंध मुझे इस मिट्टी'' पर बनाया गया है. ये गाना 23 मार्च को रिलीज किया गया था.


गौरतलब कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना की एयस्ट्राइक के बाद इस कविता की लाइन पढ़ी थी. वह राजस्थान के चुरू में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा था-''2014 के मेरे उन शब्दों को मां भारती के वीरों को नमन करते हुए आज मैं फिर से दोहरा रहा हूं. सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा. मेरा वचन है भारत मां को. तेरा शीश झुकने नहीं दूंगा."


ABOUT THE AUTHOR

...view details