दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लता जी ने थ्रोबैक तस्वीरों के साथ शिवाजी साटम को दी जन्मदिन की बधाई - लता मंगेशकर

महान गायिका लता मंगेशकर जी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर कर सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम को जन्मदिन की बधाई दी है. शिवाजी ने 21 अप्रैल को अपना 70वां जन्मदिन मनाया.

Lata mangeshkar, Lata mangeshkar shares throwback photos, Lata mangeshkar tweet, लता मंगेशकर, लता जी ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें
लता जी ने थ्रोबैक तस्वीरों के साथ शिवाजी साटम को दी जन्मदिन की बधाई

By

Published : Apr 22, 2020, 3:14 PM IST

मुंबई :लॉकडाउन के दिनों मेंकई पुराने शो फिर से लौटकर आ रहे हैं. इसी बीच सोनी टीवी पर दिखाया जाने वाला शो सीआईडी एक बार फिर लौटने वाला है.

इस शो में एसीपी प्रद्युमन का किरदारनिभाने वाले शिवाजी साटम ने हाल ही में अपना 70वां जन्मदिनमनाया है. स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने उनके जन्मदिन पर कुछ खास तस्वीरों को शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. लता दी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शिवाजी साटम के साथ अपनी कई पुरानी यादों को साझा किया है.

लता मंगेशकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीम सीआईडी के साथ ली गई कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने सीआईडी के एसीपी प्रद्युम्न रहे शिवाजी साटम को भी जन्मदिन की बधाई दी है. अपनी पोस्ट में लता जी ने लिखा है, नमस्कार, आज सीआईडी सीरियल के एसीपी प्रद्युम्न शिवाजी राव साटम का जन्मदिन है. मैं उनको बहुत बधाई देती हूं और फिर से सीआईडी सीरियल शुरू हो यह मेरी मनोकामना.

इसके अलाव इंस्टाग्राम पर उन्होंने जो फोटो शेयर किया है, उसमें वह शिवाजी साटम के ऊपर बंदूक ताने नजर आ रही हैं. एक और फोटो शेयर करते हुए लता जी ने लिखा है कि सीआईडी टीम के साथ यह मेरी पसंदीदा फोटो है.

सिर्फ टीवी शो सीआईडी ही नहीं साटम ने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है. वह जाने माने मराठी एक्टर हैं और अपने शानदार अभिनय के लिए कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम कर चुके हैं. उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. हालांकि साटम को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी टीवी सीरीज सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन के उनके किरदार से मिली.

पढ़ें- बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अर्थ डे पर प्रकृति को कहा धन्यवाद, साझा की अद्भुत तस्वीरें

आपको बता दें कि 21 अप्रैल को शिवाजी साटम ने अपना 70वां जन्मदिन मनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details