मुंबई :लॉकडाउन के दिनों मेंकई पुराने शो फिर से लौटकर आ रहे हैं. इसी बीच सोनी टीवी पर दिखाया जाने वाला शो सीआईडी एक बार फिर लौटने वाला है.
इस शो में एसीपी प्रद्युमन का किरदारनिभाने वाले शिवाजी साटम ने हाल ही में अपना 70वां जन्मदिनमनाया है. स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने उनके जन्मदिन पर कुछ खास तस्वीरों को शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. लता दी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शिवाजी साटम के साथ अपनी कई पुरानी यादों को साझा किया है.
लता मंगेशकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीम सीआईडी के साथ ली गई कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने सीआईडी के एसीपी प्रद्युम्न रहे शिवाजी साटम को भी जन्मदिन की बधाई दी है. अपनी पोस्ट में लता जी ने लिखा है, नमस्कार, आज सीआईडी सीरियल के एसीपी प्रद्युम्न शिवाजी राव साटम का जन्मदिन है. मैं उनको बहुत बधाई देती हूं और फिर से सीआईडी सीरियल शुरू हो यह मेरी मनोकामना.