मुंबईः लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से करीब 28 दिनों के बाद निमोनिया के इलाज के बाद डिस्चार्ज हो गई हैं.
अपने हेल्थ प्रोब्ल्म्स के बारे में अपडेट देते हुए सिंगर ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'नमस्कार पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में थी. मेरा निमोनिया का इलाज चल रहा था. डॉक्टर्स ने मुझे हॉस्पिटल में रूककर अपना पूरी तरह से इलाज होने के बाद घर जाने की सलाह दी. आज, मैं अपने माई और बाबा के आशीर्वाद से घर वापस आ गई हू्ं.'
लता मंगेशकर लौटीं घर, फैंस को प्यार के लिए कहा शुक्रिया - लता मंगेशकर लौटीं घर
काफी समय से अपनी सेहत का इलाज करवाने के बाद फाइनली द लेजेंड सिंगर लता मंगेशकर रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से अपने घर लौट आईं हैं और उन्होंने फैंस को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया भी कहा.
पढ़ें- दीपिका पादूकोण ने शेयर की बचपन की क्यूट तस्वीर
लता जी ने आगे लिखा, 'मेरे सभी चाहने वालों की मैं दिल से शुक्रगुजार हूं. आपकी दुआओं और अच्छी विशेज काम आईं और मैं नम्रता के साथ आप सबका शुक्रिया करती हूं. ब्रीच कैंडी में मेरे डॉक्टर्स मेरे गार्डियन एंजल की तरह थे और मैं हर किसी को तहेदिल से शुक्रिया कहती हूं. नर्सिंग स्टाफ बहुत उम्दा था. आपका कभी न खत्म होने वाला प्यार और आशीर्वाद बहुमूल्य है. एक बार फिर से शुक्रिया.'
मंगेशकर के फैंस उनकी सेहत के बारे में जानकर बहुत खुश हैं और उन्होंने अपना प्यार सोशल मीडिया पर जाहिर किया है.
एक यूजर ने लिखा, 'आप ठीक हैं यह पढ़कर बहुत खुशी हुई. तुम जियो हजारों साल.'
पढ़ें-नातिन इनाया खेमू के साथ 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट करती दिखीं शर्मिला टैगोर
आइकॉनिक सिंगर 28 सिंतबर को 90 साल की हो गईं हैं. सिंगर को 2001 में देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में हजारों गाने रिकॉर्ड किए हैं.