दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लता मंगेशकर लौटीं घर, फैंस को प्यार के लिए कहा शुक्रिया

काफी समय से अपनी सेहत का इलाज करवाने के बाद फाइनली द लेजेंड सिंगर लता मंगेशकर रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से अपने घर लौट आईं हैं और उन्होंने फैंस को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया भी कहा.

Lata Mangeshkar returns home and thanked fans for love
Lata Mangeshkar returns home and thanked fans for love

By

Published : Dec 8, 2019, 7:25 PM IST

मुंबईः लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से करीब 28 दिनों के बाद निमोनिया के इलाज के बाद डिस्चार्ज हो गई हैं.

अपने हेल्थ प्रोब्ल्म्स के बारे में अपडेट देते हुए सिंगर ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'नमस्कार पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में थी. मेरा निमोनिया का इलाज चल रहा था. डॉक्टर्स ने मुझे हॉस्पिटल में रूककर अपना पूरी तरह से इलाज होने के बाद घर जाने की सलाह दी. आज, मैं अपने माई और बाबा के आशीर्वाद से घर वापस आ गई हू्ं.'

सिंगर ने अपने फैंस और चाहने वालों के सपोर्ट और प्यार के लिए उन्हें भी शुक्रिया कहा.

पढ़ें- दीपिका पादूकोण ने शेयर की बचपन की क्यूट तस्वीर

लता जी ने आगे लिखा, 'मेरे सभी चाहने वालों की मैं दिल से शुक्रगुजार हूं. आपकी दुआओं और अच्छी विशेज काम आईं और मैं नम्रता के साथ आप सबका शुक्रिया करती हूं. ब्रीच कैंडी में मेरे डॉक्टर्स मेरे गार्डियन एंजल की तरह थे और मैं हर किसी को तहेदिल से शुक्रिया कहती हूं. नर्सिंग स्टाफ बहुत उम्दा था. आपका कभी न खत्म होने वाला प्यार और आशीर्वाद बहुमूल्य है. एक बार फिर से शुक्रिया.'

मंगेशकर के फैंस उनकी सेहत के बारे में जानकर बहुत खुश हैं और उन्होंने अपना प्यार सोशल मीडिया पर जाहिर किया है.

एक यूजर ने लिखा, 'आप ठीक हैं यह पढ़कर बहुत खुशी हुई. तुम जियो हजारों साल.'

एक और यूजर ने ट्वीट किया, 'हमेशा खुश रहें मैम.'

पढ़ें-नातिन इनाया खेमू के साथ 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट करती दिखीं शर्मिला टैगोर

आइकॉनिक सिंगर 28 सिंतबर को 90 साल की हो गईं हैं. सिंगर को 2001 में देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में हजारों गाने रिकॉर्ड किए हैं.

28 सिंतबर, 1929 में जन्मीं सिंगर को दादासाहब फाल्के अवॉर्ड और फ्रांस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान ऑफिसर ऑफ लीगन ऑफ ओनर के अलावा कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है.
1974 में, सिंगर ने मोस्ट रिकॉर्डेड आर्टिस्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम शुमार किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार लता जी ने साल 1948 से 1974 के बीच करीब 25,000 से भी ज्यादा गाने गाए थे.इनपुट्स-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details