मुंबईः दुनिया के सबसे बड़े कॉमिक एक्टर चार्ली चैप्लिन का एक वीडियो साझा करते हुए, लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर ने उनके जन्मदिन पर उन्हें याद किया.
90 वर्षीय गायिका ने ट्विटर पर कॉमेडियन के बेस्ट एक्ट्स का एक वीडियो साझा किया.
गायिका वीडियो के साथ पोस्ट में लिखती हैं, 'नमस्कार. जिनका हास्य अभिनय और निर्देशन पूरे विश्व में बहुत लोकप्रिय था, है और रहेगा ऐसे महान कलाकार चार्ली चैप्लिन की आज जयंती है. मैं उनको कोटि कोटि प्रणाम करती हूं.'