दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लता मंगेश्कर ने किया चार्ली चैप्लिन को जन्मदिन पर याद, दी श्रद्धांजलि - चार्ली चैप्लिन लता मंगेशकर

लता मंगेशकर ने चार्ली चैप्लिन को उनके जन्मदिन पर याद किया है. 90 वर्षीय गायिका ने अपने ट्विटर पर वीडियो साझा किया जिसमें अभिनेता के कॉमिक एक्ट्स का एक संकलन है, जिन्होंने सिनेमा जगत पर अपने अंदाज से राज किया है.

ETVbharat
लता मंगेश्कर ने किया चार्ली चैप्लिन को जन्मदिन पर याद, दी श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 16, 2020, 4:08 PM IST

मुंबईः दुनिया के सबसे बड़े कॉमिक एक्टर चार्ली चैप्लिन का एक वीडियो साझा करते हुए, लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर ने उनके जन्मदिन पर उन्हें याद किया.

90 वर्षीय गायिका ने ट्विटर पर कॉमेडियन के बेस्ट एक्ट्स का एक वीडियो साझा किया.

गायिका वीडियो के साथ पोस्ट में लिखती हैं, 'नमस्कार. जिनका हास्य अभिनय और निर्देशन पूरे विश्व में बहुत लोकप्रिय था, है और रहेगा ऐसे महान कलाकार चार्ली चैप्लिन की आज जयंती है. मैं उनको कोटि कोटि प्रणाम करती हूं.'

चार्ली चैप्लिन या सर चार्ल्स स्पेंसर चैप्लिन एक इंग्लिश कॉमेडियन, अभिनेता और फिल्म निर्माता थे. उन्हें अपने साइलेंट कॉमेडी एक्ट के लिए शोहरत मिली थी.

पढ़ें- विद्या ने चार्ली चैपलिन को किया याद, बर्थ एनिवर्सरी पर इस अंदाज में दी श्रद्धांजलि

उन्होंने सिनेमा के इतिहास में सबसे बेहतरीन कॉमिक में से एक माना जाता है और वह विश्व सिनेमा को एक नया आयाम देने वाले व्यक्ति थे.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details