दिल्ली

delhi

लता मंगेश्कर की तबियत है 'बेहतर'

By

Published : Nov 19, 2019, 3:30 PM IST

हाल ही में सांस लेने में तकलीफ के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुईं लेजेंडरी सिंगर लता मंगेश्कर के ऑफिशियल स्पोकपर्सन ने मीडिया को बताया कि उनकी तबियत बहुत बेहतर है.

Lata Mangeshkar is much better

मुंबईः मेलोडी क्वीन लता मंगेश्कर जिन्हें हाल ही में चेस्ट पेन की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, उनकी तबियत अब बेहतर है.

आईएएनएस ने लता जी के ऑफिशियल स्पोकपर्सन से मंगलवार को संपर्क किया और उन्हें बताया गया, 'वह अब बहुत बेहतर हैं.'

लेजेंडरी सिंगर को सांस लेने में तकलीफ के बाद शहर के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मंगलवार को, जब एजेंसी ने लता जी की सेहत के बारे में ज्यादा जानकारियां मांगी तो ऑफिशियल स्पोकपर्सन ने जवाब में कहा, 'हम ज्याादा नहीं बता सकते.'

पढ़ें- इंटरनेशनल एमीज में कुबरा सेत करेंगी 'सेक्रेड गेम्स' का प्रतिनिधित्व

पिछले हफ्ते से, कई बॉलीवुड सेलेब्स जिनमें शबाना आजमी और हेमा मालिनी भी शामल हैं, उन्होंने सिंगर के जल्द बेहतर होने की दुआएं की.

आइकॉनिक सिंगर बीते 28 सितंबर को 90 साल की हो गईं हैं, सिंगर को 2001 में देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था.

1974 में उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी शामिल हुआ था. रिपोर्ट्स के अनुसार सिंगर ने 1948 से 1974 के बीच 25000 गाने रिकॉर्ड किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details