मुंबई:मेलोडी क्वीन लता मंगेशकर जी के ट्विटर अकाउंट पर कल रात उनकी हेल्थ को लेकर जानकारी साझा की गई. 'लता दीदी की हालत स्थिर है और वे रिकवर हो रही हैं. हम आप सभी की प्रार्थनाओं, चिंता के लिए धन्यवाद करते हैं.'
पढ़ें: लता जी की तबियत में सुधार, परिवार ने की पुष्टि
इस ट्वीट के बाद उनके जल्दी घर लौटने की उम्मीदें बढ़ गईं हैं.
स्वरकोकिला लता मंगेशकर पिछले 4 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. वायरल और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए फैंस और सेलेब्स लगातार दुआ कर रहे हैं. शुभचिंतकों की इन्हीं दुआओं की बदौलत लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार देखने को मिल रहा है.
गायिका, जिन्होंने 36 से अधिक भारतीय भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं, 28 सितंबर को 90 वर्ष की हो गईं. वह 2001 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित हुईं हैं. वह अपने सदाबहार गीतों जैसे 'प्यार किया तो डरना क्या', 'अज़ीब दास्तां है ये' और 'एक प्यार का नगमा है' के लिए जानी जाती हैं.
लता मंगेशकर के गाने आज की यंग जनरेशन के बीच भी काफी पॉपुलर हैं. लता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहा करती हैं.