मुंबई:स्वर कोकिला लता मंगेशकर को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते सोमवार यहां के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब उनकी सेहत में सुधार लगातार जारी है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, 'लता दीदी की सेहत में आज काफी सुधार है.'
पढ़ें: लता मंगेशकर ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू, फैन्स बोले 'वेलकम ताई'
इस बीच दुनिया भर से उनके प्रशंसकों ने उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए खूब दुआएं मांगी जिनमें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज हेमा मालिनी और शबाना आजमी भी शामिल हैं.
उन्होंने 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. वर्ष 2001 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' दिया गया था. उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में गाने रिकार्ड कराए हैं.28 सितंबर, 1929 को जन्मीं लता मंगेशकर को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के अलावा दादा साहब फाल्के पुरस्कार और फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया है.
उन्होंने साल 1948 से 1974 के बीच 25 हजार से अधिक गाने गाए. वर्ष 1974 में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्डस ने उन्हें इतिहास में सबसे अधिक गाने गाकर रिकार्ड दर्ज करवाने वाले कलाकार के रूप में स्थान दिया.