मुंबईः सोमवार को लेजेंडरी सिंगर लता मंगेश्कर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ले जाया गया. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी.
सोर्स के मुताबिक, लता दीदी को हॉस्पिटल के सीनियर मेडिकल एडवाइजर, फिजिशियन और इंटेन्सिविस्ट डॉक्टर फारूख ई उडवाडिया की देखरेख में भर्ती कराया गया है.
मीडिया को बताया गया, 'लता जी को करीब सुबह के 1.30 बजे अस्पताल लाया गया था.'
लता मंगेश्कर हुईं थीं अस्पताल में भर्ती, इलाज के बाद लौटीं घर
हिंदी सिनेमा की लेजेंड सिंगर लता मंगेश्कर को सोमवार की सुबह सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें शहर के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब वह अस्पताल से इलाज कराकर लौट आईं हैं.
पढ़ें- लता मंगेशकर ने प्यार भरे मैसेज के साथ अमिताभ को दीं शुभकामनाएं
रविवार को सिंगर ने वेटरन एक्टर पद्ममिनी कोल्हापुरी को उनकी अपकमिंग फिल्म 'पानीपत' के में उनके रोल की कामयाबी के लिए गुड लक विश किया था. सिंगर ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'नमस्कार, मेरी भांजी पद्ममिनी कोल्हापुरी एक बहुत अच्छी कलाकार है और अब वो पानीपत फिल्म में गोपिका बाई का किरदार निभा रही है. मैं पद्ममिनी को आशीर्वाद देती हूं और आशुतोष गोवारिकर और उनकी टीम को शुभकामनाएं देती हूं.'
हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार लता मंगेश्कर जी अपना इलाज कराकर वह अपने घर वापस लौट आईं हैं. एएनआई ने अपनी टविवटर पर शेयर किया, लता मंगेश्कर की टीमः चेस्ट पेन के कारण लता जी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब उनकी हालत में सुधार आया है और वह घर लौट आईं हैं.