दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लता मंगेशकर की हालत स्थिर, कोरोना से हैं संक्रमित

गायिका लता मंगेशकर की हालत स्थिर बनी हुई है. उनके परिवार ने यह जानकारी दी. उन्हें कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

Lata Mangeshkar
लता मंगेशकर

By

Published : Jan 12, 2022, 1:01 PM IST

मुंबई : सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर हल्के लक्षणों के साथ कोविड की जांच में संक्रमित पाई गईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. उनके परिवार ने यह जानकारी दी.

92 वर्षीय गायिका लता मंगेशकर को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दो दिन पहले एक आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है.

उनकी रिश्तेदार रचना शाह ने कहा, उन्हें हल्का कोविड है. उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए, चिकित्सकों ने सलाह दी है कि उन्हें निरंतर देखभाल की जरूरत है इसलिए उन्हें आईसीयू वार्ड में रखा जाना चाहिए. हम कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते. परिवार के तौर पर, हम सर्वश्रेष्ठ देखभाल चाहते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी हर वक्त देखभाल हो.

नवंबर 2019 में, मंगेशकर को सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब उन्हें निमोनिया हुआ था. 28 दिनों के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.

पढ़ें :-Lata Corona : भारत रत्न लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित, आईसीयू में भर्ती

मंगेशकर ने अपने करियर की शुरुआत 1942 में 13 साल की उम्र में की थी और सात दशक से अधिक के करियर में उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अनुसार, मुंबई में सोमवार को कोविड​​-19 के 13,648 नये मामले दर्ज किए गए, जिससे शहर में संक्रमण के मामले 9,28,220 हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details