दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वैलेंटाइन डे 2022 : दिल में प्यार जगाते हैं लता मंगेशकर के ये प्यार भरे नग्में, सुनें - लता मंगेशकर बेस्ट सॉन्ग

लता जी ने अपने छह दशक के लंबे सिंगिग करियर में उदासी, प्यार, इश्क और मोहब्बत से भरे कई नग्मों को अपनी जादुई आवाज दी. ऐसे में कल (सोमवार) 7 फरवरी से वैलेंटाइन डे वीक शुरू हो रहा है. लता जी ने कई लव सॉन्ग को भी अपनी सुरीली आवाज से सजाया है, जिन्हें सुन पत्थर में भी प्यार का परवाना जाग उठेगा.

lata mangeshkar
लता मंगेशकर

By

Published : Feb 6, 2022, 7:51 PM IST

हैदराबाद : लता मंगेशकर अब उस दुनिया में चली गई हैं, जहां जाने के लिए सांसें छोड़नी पड़ती हैं. लता जी चली तो गई हैं, लेकिन अपने पीछे-पीछे उन यादों और उन नग्मों को छोड़ गई हैं, जो रह-रहकर उनकी यादों को ताजा करते रहेंगे. उनकी मखमली और मनोरम आवाज का जादू सदियों तक रहने वाला है. लता जी ने अपने छह दशक से ज्यादा लंबे सिंगिग करियर में उदासी, प्यार, इश्क और मोहब्बत से भरे कई नग्मों को अपनी जादुई आवाज दी थी. ऐसे में कल (सोमवार) 7 फरवरी से वैलेंटाइन डे वीक शुरू हो रहा है. लता जी ने कई लव सॉन्ग को भी अपनी सुरीली आवाज से सजाया है, जिन्हें सुन पत्थर में भी प्यार का परवाना जाग उठे. लता जी की याद में इतना तो कर ही सकते हैं...कि इन प्यारभरे नग्मों को सुन उन्हें दिल से श्रद्धांजलि दें....

1. ये दिल और उनकी निगाहों के साए

2. धीरे-धीरे मचल ए दिले बेकरार

3. हम भूल गए रे हर बात

4. जाने क्या बात है नींद नहीं आती

5. जब तक रहे तन में जिया

6. ये हवा मेरे संग संग चल

7. ये मुलाकात ये बहाना है

8. इस मोड़ से जाते हैं

9. प्यार हुआ इकरार हुआ

10. हमने सनम को खत लिखा

11. तेरा साथ है तो

12. मोहब्बत है क्या चीज

13. मेघा रे मेघा

14. हम दोनों दो प्रेमी

15. मन क्यों बहका रे बहका आधी रात को

16. ये कहां आ गए हम

ये भी पढे़ं : अलविदा : लता मंगेशकर का राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

ये भी पढे़ं : 'ऐ मेरे वतन के लोगों' को लता मंगेशकर ने गाने से कर दिया था इनकार, जानें क्यों?

ये भी पढ़ें : लता ने मात्र 13 साल की उम्र में गाया था पहला गाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details