हैदराबाद : लता मंगेशकर अब उस दुनिया में चली गई हैं, जहां जाने के लिए सांसें छोड़नी पड़ती हैं. लता जी चली तो गई हैं, लेकिन अपने पीछे-पीछे उन यादों और उन नग्मों को छोड़ गई हैं, जो रह-रहकर उनकी यादों को ताजा करते रहेंगे. उनकी मखमली और मनोरम आवाज का जादू सदियों तक रहने वाला है. लता जी ने अपने छह दशक से ज्यादा लंबे सिंगिग करियर में उदासी, प्यार, इश्क और मोहब्बत से भरे कई नग्मों को अपनी जादुई आवाज दी थी. ऐसे में कल (सोमवार) 7 फरवरी से वैलेंटाइन डे वीक शुरू हो रहा है. लता जी ने कई लव सॉन्ग को भी अपनी सुरीली आवाज से सजाया है, जिन्हें सुन पत्थर में भी प्यार का परवाना जाग उठे. लता जी की याद में इतना तो कर ही सकते हैं...कि इन प्यारभरे नग्मों को सुन उन्हें दिल से श्रद्धांजलि दें....
1. ये दिल और उनकी निगाहों के साए
2. धीरे-धीरे मचल ए दिले बेकरार
3. हम भूल गए रे हर बात
4. जाने क्या बात है नींद नहीं आती
5. जब तक रहे तन में जिया
6. ये हवा मेरे संग संग चल
7. ये मुलाकात ये बहाना है
8. इस मोड़ से जाते हैं
9. प्यार हुआ इकरार हुआ