नासिक : स्वरकोकिला लता मंगेशकर बीती 6 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह गईं. लता जी अपने पीछे देशवासियों की आंखों में आंसू छोड़ गईं. गुरुवार (10 फरवरी) को दिवंगत लता जी की अस्थियां नासिक में गोदावरी नदी रामकुंड में विसर्जित की गईं. लता मंगेशकर के भाई ह्दयनाथ के बेटे आदिनाथ, छोटी बहन उषा मंगेशकर समेत मंगेशकर परिवार के कई लोग यहां मौजूद थे.
अनुष्ठान विधि के अनुसार कलश पूजन कर अस्थियां को विसर्जित किया गया. वेदमूर्ति शांताराम शास्त्री भानोसे और गंगा गोदावरी पंचकोठी पुरोहित संघ के अध्यक्ष सतीश शुक्ल के मार्गदर्शन में सभी धार्मिक संस्कार संपन्न हुए.
इस दौरान लता जी की बहन उषाताई मंगेशकर, बैजनाथ, राधा, कृष्ण आदिनाथ मंगेशकर, मयूरेश पाई, मीनाताई के पति योगेश खादीकर और जिला कलेक्टर सूरज मंधारे, नगर आयुक्त कैलाश जाधव मौजूद थे. रामकुंड क्षेत्र में विसर्जन के लिए नासिक संगीत प्रेमी भी जुटे थे.