मुंबईः लेजेंडरी सिंगर लता मंगेश्कर और सुपरस्टार आमिर खान ने महाराष्ट्र बाढ़ से पीड़ितों के लिए चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में 11 लाख और 25 लाख रुपये जमा कराए.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने दोनों फिल्म पर्सनालिटी को शुक्रिय कहा.
पढ़ें- अमिताभ ने किया खुलासा, लिवर का 75 प्रतिशत हिस्सा हो चुका है खराब
फड़नवीस ने कहा, "शुक्रिया आमिर खान आपके द्वारा चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में 25 लाख के डोनेशन के लिए. महाराष्ट्र बाढ़."
लता दीदी का शुक्रिया कहते हुए सीएम ने कहा, "हम सम्मानीय लता दीदी के 11 लाख के सहयोग के लिए भी आभारी हैं. महाराष्ट्र बाढ़."
16 अगस्त तक, महाराष्ट्र बाढ़ में अलग-अलग जिलों में सैंकड़ों लोगों के लापता होने की खबर थी. लता दीदी और आमिर खान से पहले मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी महाराष्ट्र बाढ़ पीड़ितों के लिए 50 लाख डोनेशन दिया था.