मुंबई : अभिनेत्री लारा दत्ता का कहना है कि वह अपने जिस डिजिटल शो से डेब्यू करने जा रही हैं उसमें वह साड़ी में बाइक चलाने को लेकर घबराई हुई थीं. लारा ने इस श्रृंखला 'हंड्रेड' में एक जगह पारंपरिक नववारी साड़ी में महिलाओं की बाइक रैली का नेतृत्व किया है.
अभिनेत्री ने बताया, 'हंड्रेड' में सौम्या शर्मा के रूप में मेरे लिए सबसे अच्छे अनुभवों में से एक नववारी साड़ी पहनकर रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की सवारी करना था. यह निश्चित रूप से ऐसा काम था जो मैंने पहले कभी नहीं किया था. मैं जब किशोरी थी तब बाइक की सवारी करती थी लेकिन मुंबई आने के बाद कभी नहीं की."
उन्होंने कहा, "मुझे बाइक पर सवारी किए 20 साल हो गए हैं, इसलिए मैं निश्चित रूप से सड़कों परउतरने और साड़ी में बाइक चलाने जैसे काम को लेकर घबरा गई थी. लेकिन यह अनुभव शानदार रहा. हम एक कारण को लेकर यह रैली निकालते हैं इसलिए हम सभी नववारी ने साड़ी पहन रखी थी.