दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

साड़ी में बाइक चलाने को लेकर घबरा गई थी : लारा दत्ता - लारा हंड्रेड से कर रही डेब्यू,

लारा दत्ता जल्द ही 'हंड्रेड' के साथ डिजिटल शो में डेब्यू करने जा रही हैं. इस शो की शूटिंग के दौरान लारा को एक जगह साड़ी में बाइक चलाना था, जिसको लेकर वह बहुत घबरा गई थीं. हालांकि उन्होंने सफलतापूर्वक इस शॉट को पूरा किया.

Lara dutta, Lara dutta says was nervous to ride a bike in a saree, लारा दत्ता, साड़ी में बाइक चलाने से घबराईं लारा दत्ता, लारा हंड्रेड से कर रही डेब्यू, हंड्रेड
साड़ी में बाइक चलाने को लेकर घबरा गई थी : लारा दत्ता

By

Published : Apr 25, 2020, 1:32 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री लारा दत्ता का कहना है कि वह अपने जिस डिजिटल शो से डेब्यू करने जा रही हैं उसमें वह साड़ी में बाइक चलाने को लेकर घबराई हुई थीं. लारा ने इस श्रृंखला 'हंड्रेड' में एक जगह पारंपरिक नववारी साड़ी में महिलाओं की बाइक रैली का नेतृत्व किया है.

अभिनेत्री ने बताया, 'हंड्रेड' में सौम्या शर्मा के रूप में मेरे लिए सबसे अच्छे अनुभवों में से एक नववारी साड़ी पहनकर रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की सवारी करना था. यह निश्चित रूप से ऐसा काम था जो मैंने पहले कभी नहीं किया था. मैं जब किशोरी थी तब बाइक की सवारी करती थी लेकिन मुंबई आने के बाद कभी नहीं की."

उन्होंने कहा, "मुझे बाइक पर सवारी किए 20 साल हो गए हैं, इसलिए मैं निश्चित रूप से सड़कों परउतरने और साड़ी में बाइक चलाने जैसे काम को लेकर घबरा गई थी. लेकिन यह अनुभव शानदार रहा. हम एक कारण को लेकर यह रैली निकालते हैं इसलिए हम सभी नववारी ने साड़ी पहन रखी थी.

शो के हिस्से के रूप में, हम पुलिस डिवीजन में गुड़ी पड़वा मना रहे थे जो कि मेरे किरदार सौम्या का एक हिस्सा था. जिसमें बहुत मजा आया. हमनें सचमुच ट्रैफिक रोक दिया था. यह निश्चित रूप से मेरे जीवन में स्क्रीन पर किया गया अब तक सबसे अच्छा काम है."

सीरीज में लारा को एसीपी सौम्या शुक्ला के रूप में देखा जाएगा. इस हॉटस्टार स्पेशल में दो विपरीत महिलाओं के दुस्साहस को दिखाया गया है. इसमें पृष्ठभूमि मुंबई की है. इस शो में रिंकू राजगुरु भी हैं.

पढ़ें- Birthday Special : मेलोडी किंग अरिजीत सिंह के इन गानों ने किया सभी के दिलों पर राज

यह रुचि नारायण, आशुतोष शाह और ताहिर शब्बीर द्वारा सह-निर्देशित है. कलाकारों में करण वाही, सुधांशु पांडे, परमीत सेठी, रोहिणी हट्टंगीडी, अरुण नलावडे और मकरंद देशपांडे जैसे नाम शामिल हैं. यह आठ-एपिसोड की श्रृंखला डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर 25 अप्रैल को लॉन्च होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details