हैदराबाद : साल 2021 में 21 साल की मॉडल हरनाज संधू ने 21 साल बाद देश की झोली में मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब डालकर इतिहास रच दिया है. देश की बेटी हरनाज पर पूरे देश को गर्व हो रहा है और कोने-कोने से हरनाज को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाईयां भेजी जा रही हैं. इधर, बॉलीवुड से भी हरनाज को जीत की बधाई जा रही हैं. ऐसे में देश की दूसरी मिस यूनिवर्स (2000) और एक्ट्रेस लारा दत्ता ने भी हरनाज को खिताब जीतने पर बधाई दी है.
बता दें, देश की दूसरी मिस यूनिवर्स (2000) और बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने हरनाज संधू को बधाई देते हुए लिखा, 'बधाई हरनाज संधू, क्लब में आपका स्वागत है, हम पिछले 21 साल से इंतजार कर रहे थे, हमें आप पर गर्व हैं, लाखों सपने सच हुए.'
बता दें, एक्ट्रेस लारा दत्ता ने 13 मई 2000 को मिस यूनिवर्स खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया था. यह दूसरी बार था जब देश की किसी बेटी ने मिस यूनिवर्स अपने नाम किया था. देश के लिए सबसे पहले मिस यूनिवर्स (1994) खिताब लाने वालीं देश की बेटी और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन थीं.
बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने हरनाज संधू को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए लिखा, 'और नई मिस यूनिवर्स....मिस इंडिया हैं... बधाई हरनाज संधू...21 साल बाद ताज घर लाने के लिए.'