मुंबई:आयुष्मान खुराना और जीतेंद्र कुमार स्टारर आगामी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के निर्माताओं ने यह तय किया है कि वह बप्पी लाहिड़ी का लोकप्रिय गाना 'यार बिना चैन' के रीमिक्स वर्जन को फिल्म में शामिल करेंगे.
पढ़ें: 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ट्रेलर : होमोफोबिया से बचाने आ रहे हैं आयुष्मान
गाने में फिल्म के प्रमुख किरदार आयुष्मान खुराना और जीतेंद्र कुमार नजर आएंगे. लाहिड़ी का यह लोकप्रिय गाना साल 1985 में आया था. यह गाना फिल्म 'साहेब' में था. जिसमें अनिल कपूर और अमृता सिंह प्रमुख भूमिका में थे.
इस गाने को फिल्म में शामिल करने के निर्णय पर फिल्म के निर्देशक ने कहा, 'यह गाना 80 के दशक का सबसे बेहतरीन गाना है. यह फिल्म के लिए कॉफी शॉट जैसा होगा. तनिष्क बागची और वायु इस डिस्को ट्रैक को रीक्रिएट करेंगे.'
फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. 2 मिनट 41 सेकेंड के ट्रेलर में ताबड़तोड़ डायलॉग, आयुष्मान खुराना के अलग-अलग रंगरूप और एक्टर्स की कॉमिक टाइमिंग ने फिल्म के ट्रेलर को शानदार बना दिया है.