हैदराबाद : मशहूर रैपर और पंजाबी सिंगर बादशाह का हाल ही में नया गाना 'बावला' रिलीज हुआ है. इस गाने को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. यह एक हरियाणी फॉक सॉन्ग हैं, जिसे बादशाह ने अपने स्टाइल में रिक्रिएट किया है. इस गाने को लेकर दो हरियाणी महिला सिंगर निर्मला और शकुंतला खूब वायरल हुई थीं. अब इन दो महिलाओं का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ये दोनों महिला सिंगर एक स्टूडियो में गाना 'बावला' गाती दिख रही हैं. लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती है. दरअसल, इनमें से एक महिला की शक्ल एक्टर अक्षय कुमार से मिल रही है.
यह हम नहीं कह रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट में इस महिला सिंगर की शक्ल अक्षय कुमार से मिलती-जुलती बता रहे हैं. यूजर्स के कमेंट्स पढ़कर लोगों की हंसी छूट रही है.
एक यूजर ने इस महिला सिंगर को लेडी अक्षय कुमार बताया. एक ने पूछा क्या यह लेडी अक्षय कुमार है. एक अन्य यूजर ने पूछा, अरे भाई पहली वाली आंटी अक्षय कुमार है क्या? इस वीडियो पर आए कमेंट्स अक्षय कुमार के नाम से भरे हुए हैं.