मुंबईः कोरोना वायरस की वजह से हॉलीवुड समेत बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट पर असर पड़ा है, अब इसमें एक नया नाम जुड़ गया है वह है सुपरस्टार आमिर खान की अगली फिल्म- 'लाल सिंह चड्ढा.'
आमिर खान की अगली फिल्म के बारे में रिपोर्ट्स हैं कि अब वह इस साल क्रिसमस पर रिलीज नहीं होगी, उसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
फिल्म के लेखर अतुल कुलकर्णी ने मीडिया को बताया, 'लाल सिंह अब अगले साल रिलीज होगी. पहले फिल्म को इसी साल दिसंबर में रिलीज करने की तैयारी थी.'
बता दें कि आगामी फिल्म अमेरिकन सुपरस्टार टॉम हैंक्स की ऑस्कर विजेता फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर कई किरदार निभाने वाले हैं.
फिल्म में करीना कपूर खान भी अहम रोल में हैं, और अब तक दोनों स्टार्स के फर्स्ट लुक रिलीज हो चुके हैं जिन्हें देखकर साफ लगता है कि फिल्म एक बार फिर कमाल होने वाली है.
पढ़ें- कोरोना वॉरियर टॉम हैंक्स के जीवन की अनकही कहानियां !
'लाल सिंह चड्ढा' से पहले भी कोरोना वायरस की वजह से रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' जिसमें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं, की रिलीज को आगे बढ़ाया जा चुका है. इसके अलावा रणवीर सिंह की स्पोर्टस-ड्रामा फिल्म '83' भी इसी लिस्ट में हैं. कोरोना प्रभावित फिल्मों में सलमान खान की 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' का नाम भी है.