मुंबई :आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' अब फरवरी में रिलीज होगी जिसे पहले क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित करने का कार्यक्रम था, वहीं रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म '83' दिसंबर में रिलीज़ की जाएगी.
खान की 'लाल सिंह चड्ढा' 1994 में आई टॉम हंक्स की 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक रीमेक है. इसे क्रिसमस 2021 के मौके पर रिलीज़ किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसके रिलीज़ में देरी हुई है.
फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को बताया कि अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म अब वैलेंटाइन डे 2022 को रिलीज़ होगी. फिल्म के निर्माता आमिर खान प्रोड्क्शन्स एवं वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स हैं. इसमें करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी हैं.
ये भी पढे़ं : यशराज की 'पृथ्वीराज' और 'शमशेरा' समेत इन 4 फिल्मों की रिलीज डेट का एलान
आमिर खान प्रोड्क्शन्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर यह घोषणा की है. बयान के मुताबिक, ' हम महामारी की वजह से देरी का सामना कर रहे हैं, लिहाज़ा हम अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इस क्रिसमस पर रिलीज़ नहीं कर पाएंगे. हम 'लाल सिंह चड्ढा' को वैलेंटाइन डे 2022 पर रिलीज़ करेंगे.'
इससे एक दिन पहले महाराष्ट्र सरकार ने 22 अक्टूबर से राज्य में सिनेमा घरों को खोलने की इजाजत दे दी है. निर्माताओं ने बयान में यह भी कहा, 'हम 22 अक्टूबर से सिनेमा घरों को खोलने के प्रशासन के फैसला का स्वागत करते हैं.'