दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जानिए कब रिलीज होंगी आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' और रणवीर सिंह की '83' - 2021 में रिलीज होने वाली फिल्में

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' अब फरवरी में रिलीज होगी जिसे पहले क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित करने का कार्यक्रम था, वहीं रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म '83' दिसंबर में रिलीज़ की जाएगी.

aamir khan
aamir khan

By

Published : Sep 26, 2021, 8:36 PM IST

मुंबई :आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' अब फरवरी में रिलीज होगी जिसे पहले क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित करने का कार्यक्रम था, वहीं रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म '83' दिसंबर में रिलीज़ की जाएगी.

खान की 'लाल सिंह चड्ढा' 1994 में आई टॉम हंक्स की 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक रीमेक है. इसे क्रिसमस 2021 के मौके पर रिलीज़ किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसके रिलीज़ में देरी हुई है.

फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को बताया कि अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म अब वैलेंटाइन डे 2022 को रिलीज़ होगी. फिल्म के निर्माता आमिर खान प्रोड्क्शन्स एवं वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स हैं. इसमें करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी हैं.

ये भी पढे़ं : यशराज की 'पृथ्वीराज' और 'शमशेरा' समेत इन 4 फिल्मों की रिलीज डेट का एलान

आमिर खान प्रोड्क्शन्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर यह घोषणा की है. बयान के मुताबिक, ' हम महामारी की वजह से देरी का सामना कर रहे हैं, लिहाज़ा हम अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इस क्रिसमस पर रिलीज़ नहीं कर पाएंगे. हम 'लाल सिंह चड्ढा' को वैलेंटाइन डे 2022 पर रिलीज़ करेंगे.'

इससे एक दिन पहले महाराष्ट्र सरकार ने 22 अक्टूबर से राज्य में सिनेमा घरों को खोलने की इजाजत दे दी है. निर्माताओं ने बयान में यह भी कहा, 'हम 22 अक्टूबर से सिनेमा घरों को खोलने के प्रशासन के फैसला का स्वागत करते हैं.'

क्रिकेट ड्रामा '83' अब दिसंबर में सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी. इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान हैं. यह फिल्म कपिल देव की कप्तानी में 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा पहला विश्व कप जीतने पर आधारित है. भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में वेस्ट इंडीज़ को हराया था.

फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभा रहे सिंह ने ट्वीट किया, ''83' को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड और मलयालम में क्रिसमस पर रिलीज़ किया जाएगा.'

कई नामी कलाकारों वाली इस फिल्म को पहले अप्रैल 2020 में रिलीज़ किया जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसकी रिलीज़ की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया. इसके बाद निर्माताओं ने चार जून 2021 को फिल्म रिलीज़ करने की घोषणा की लेकिन महामारी की दूसरी लहर के कारण तिथि को फिर आगे बढ़ाना पड़ा.

इसमें हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी और दीपिका पादुकोण भी हैं.

ये भी पढे़ं : International Daughters Day 2021: बेटियों को अकेले पाल रहीं ये 5 तलाकशुदा एक्ट्रेस

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details