हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग लद्दाख में करेंगे. आखिरी शेड्यूल में तेलुगु अभिनेता नागा चैतन्य आमिर के साथ वॉर सीक्वेंस के लिए शूट करेंगे.
लाल सिंह चड्ढा की टीम बर्फ के पिघलने का इंतजार कर रही थी ताकि वे मई और जून में कारगिल युद्ध के सीक्वेंस की शूटिंग कर सके. यह वॉर सीक्वेंस फिल्म के लिए बहुत महत्व रखता है इसलिए आमिर ने एक्शन निर्देशक परवेज शेख को भव्य युद्धक्षेत्र का सीक्वेंस तैयार करने का निर्देश दिया है. परवेज ने इससे पहले ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वॉर' के लिए उच्च धमाकेदार एक्शन दृश्यों का निर्देशन किया है.
पढ़ें : देखें आमिर खान ने सोशल मीडिया छोड़ने पर क्या कहा
6 मई को, आमिर, परवेज और टीम के कुछ अन्य सदस्यों ने लद्दाख के लिए उड़ान भरी थी और एक्शन दृश्यों के लिए सबसे उपयुक्त स्थान खोजने के बाद पिछले सप्ताह मुंबई लौट आए.
बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' टॉम हैंक्स अभिनीत 1994 की हॉलीवुड हिट 'फॉरेस्ट गम्प' की आधिकारिक रीमेक है. नागा चैतन्य फिल्म में बेंजामिन बुफर्ड ब्लू उर्फ बुब्बा का किरदार निभा रहे हैं, वह लगभग एक महीने के शेड्यूल के लिए लद्दाख में आमिर के साथ जुड़ेंगे.
आमिर फिल्म को प्रोड्युस भी कर रहें हैं, इस फिल्म में करीना कपूर खान भी हैं. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित लाल सिंह चड्ढा इस साल क्रिसमस के आसपास रिलीज होने वाली है. हालांकि, महामारी के चलते रिलीज की तारीख में आगे जा कर बदलाव भी आ सकता है.