मुंबईः सैफ अली खान स्टारर अपकिंग एक्शन फिल्म 'लाल कप्तान' का पहला ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है. फिल्म के मेकर्स ने द हंट के नाम से फिल्म का पहला ट्रेलर मंगलवार को सोशल मीडिया पर रिलीज किया. ट्रेलर में अभिनेता नाग साधू बने हुए हैं जिन्हें बदले की भूख है.
'लाल कप्तान' ट्रेलर आउटः सैफ अली खान का नजर आया योद्धा अवतार - सैफ अली खान
सैफ अली खान स्टारर अपकमिंग सस्पेंस ड्रामा फिल्म 'लाल कप्तान' के मेकर्स ने फिल्म का पहला ट्रेलर 'द हंट' रिलीज किया है. ट्रेलर में सैफ नागा साधू बने खूनी खोज पर निकले हैं.
दिल दहला देने वाले ट्रेलर को फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल. रॉय ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'राख से अस्थियों तक धूल से धूल तक- लाल कप्तान के प्रकोप से कोई नहीं बच सकता, हमें यकीन है. खूनी खोज की शुरूआत हो चुकी है! इस यात्रा का हिस्सा बनिए. खोज की शुरूआत 18 अक्टूबर.'
सैफ अली खान की आवाज के साथ शुरू हो रहे ट्रेलर में सैफ के बदन पर राख ही राख है और वह जिंदगी और मौत के खेल के बारे में बात कर रहे हैं.
अभिनेता बोलते हैं, 'आदमी के पैदा होते ही, काल अपने भैंसे पे चल पड़ता है उससे बापिस लिबाने.'
पढ़ें- 'लाल कप्तान' का नया पोस्टर रिलीज, इस अवतार में नजर आए सैफ
ट्रेलर में सैफ के कैरेक्टर के बारे में झलकी पेश की गई है, जिनका रोल थोड़ा नेगेटिव शेड और हिंसात्मक है. सैफ के इंटेंस लुक और सुपर एक्शन्स आपके थर्रा देने के लिए काफी है.फिल्म के पोस्टर से लेकर टीजर तक और टीजर से लेकर ट्रेलर तक, अगर कुछ सामने आया है तो वह है बस सस्पेंस.अपकमिंग सस्पेंस थ्रिलर को नवदीप सिंह ने डायरेक्ट किया है और इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं आनंद एल. रॉय और इरोस इंटरनेशनल.फिल्म 18 अक्टूबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी.