दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लाल कप्तान का दूसरा ट्रेलर रिलीज, डरावने अवतार में नजर आए सैफ - laal kaptan trail saif different look

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की आगामी फिल्म 'लाल कप्तान' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में सैफ अली खान नागा साधु की भूमिका में नजर आएंगे. इसमें सैफ अली खान का लुक बिल्कुल अलग है. फिल्म के दूसरे स्टार्स का लुक सामने आ गया है, जो आपको हैरान कर देगा.

Courtesy: ANI

By

Published : Sep 28, 2019, 10:51 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 9:52 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की आने वाली फिल्म 'लाल कप्तान' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में सैफ अली खान नागा साधु की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसमें सैफ अली खान का लुक बिल्कुल ही अलग है. ट्रेलर में सैफ आंखों में काजल, मैली दाड़ी और उलझे हुए बाल में नजर आ रहे हैं. साथ ही सोनाक्षी सिन्हा के द्वारा उन्हें एक असाइनमेंट दिया जाता है.

डेढ़ मिनट के ट्रेलर में दीपक डोबरीयाल का रोल प्रमुखता से दिखाया गया है. फिल्म में दीपक एक ट्रैकर की भूमिका में हैं जिनमें सूंघने की अलग क्षमता है. इतना ही नहीं उनकी मदद के लिए फिल्म में दो शिकारी कुत्ते भी हैं. यह किरदार सैफ के किरदार के लिए मुफीद लगता है और इससे दर्शकों को एक कॉमिक तड़का भी मिलेगा. नवदीप सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जोया हुसैन, सिमोन सिंह और मानव विज भी हैं. नवदीप ने दीपक वैंकेटेश के साथ फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है. लाल कप्तान के साथ सैफ अली खान 'दिल बेचारा', 'जवानी जानेमन' और 'तानाजी' में नजर आएंगे. लाल कप्तान को आनंद एल राय की कलर्स येलो प्रोडक्शन और एरोस इंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में लगेगी.

पढ़ें: 'लाल कप्तान' से सोनाक्षी का 'नक़ाब' लुक आउट

सैफ अली खान की इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा स्पेशल अपीयरेंस कर रही हैं. इस बारे में डायरेक्टर नवदीप सिंह ने बताया, 'यह एक स्पेशल अपीयरेंस है लेकिन अहम रोल होगा. मैं किसी ऐसे को लेना चाहता जो एक छाप छोड़ जाए, जिसके पास स्टार क्वालिटी और अपील हो. सोनाक्षी इस रोल में फिट बैठती हैं.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो, 'लाल कप्तान' के साथ सैफ अली खान नितिन कक्कड़ की 'जवानी जानेमन' में भी नजर आएंगे. इसके अलावा सैफ अली खान नेटफिलिक्स की वेब सीरीज 'सैक्रेड गेम्स' में दिखे थे.

Last Updated : Oct 2, 2019, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details