मुंबईः अपकमिंग सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'लाल कप्तान' के मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया.
'लाल कप्तान' का नया पोस्टर रिलीजः सैफ अली खान की आखों में नजर आई बदले की भूख! - दीपक डोबरियाल
अपकमिंग एक्शन थ्रिलर लाला कप्तान के मेकर्स ने फिल्म से सैफ अली खान और बाकी की कास्ट का नया पोस्टर रिलीज किया है, जिसे देखकर आपको सैफ की आखों में बदले की आग की तपिश का अंदाजा हो जाएगा.
फिल्म में नागा साधू बने सैफ अली खान बदले की भूख लिए घूम रहे हैं. उसी भूख और बढ़ा रहा है फिल्म का नया पोस्टर.
पोस्टर में ओमकारा एक्टर हाथों में लंबी सी रॉयल बंदूक लिए बदला पूरा करने वाले लुक में खडे़ हैं. बैकग्राउंड में, बाकी के स्टार्स की एंग्री लुक की झलक मिलती है. जिनमें दीपक डोबरियाल, जोया हुसैन और बाकी की कास्ट नजर आ रही है.
पढ़ें- लाल कप्तान का दूसरा ट्रेलर रिलीज, डरावने अवतार में नजर आए सैफ
फिल्म की कास्ट के अलावा बैकग्राउंड में बड़ा सा सुनसान महल और सूखे पेड़ पर लटकी लाशें हैं जो फिल्म के और थ्रिलर होने की गवाही दे रही है, वहीं सैफ की खून की प्यासी बंदूक पर आर्मी के रूप में लोग घोड़ों पर सवार हैं जैसे आक्रमण के लिए निकले हों.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया. कुछ समय पहले फिल्म के मेकर्स ने चेस नाम से फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया है जिसे देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.