मुंबईः पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, फिल्ममेकर कुणाल कोहली ने पाकिस्तान और पाकिस्तानियों को निर्देशित करते हुए टवीट पोस्ट किया और कहा कि उन्हें ओसामा बिन लादेन और दाऊद इब्रहिम जैसे आतंकवादियों को पालने से आजाद होना चाहिए.
कुणाल की पाकिस्तान को कड़ी नसीहत! - fanaa
फना और हम तुम जैसी फिल्मों के बाकमाल फिल्ममेकर कुणाल कोहली ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्हें मुबारकबाद देते हुए एक कड़ी नसीहत भी की. पढ़िए कुणाल की पाकिस्तान को नसीहत!
kunal
फिल्ममेकर ने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान को भारत के प्रति करने वाली नकारात्मक हरकतों से भी आजाद होना चाहिए.
पढ़ें- पाकिस्तान की मंत्री ने प्रियंका को UNICEF से की हटाने की मांग
फिल्ममेकर ने टवीट किया, "आजादी मुबारक पाकिस्तान प्लीज भारत के खिलाफ गलत विचारों और कार्यों से आजाद हो जाओ. ओसामा बिन लादेन और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों को पालने से भी आजाद हो जाओ."
Last Updated : Sep 27, 2019, 12:42 AM IST