मुंबईः अभिनेता कुणाल खेमू ने कहा कि 2013 की जॉम-कॉम हिट फिल्म गो गोवा गोन का सीक्वल लॉजिस्टिक मुद्दों से जूझ रहा है इसीलिए पिछले कई सालों में प्रोजेक्ट की शुरूआत नहीं हो पाई.
फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बारे में जब पूछा गया तो कुणाल ने कहा, 'यह मेरा सवाल भी है, क्योंकि मैंने अनाउंसमेंट पढ़ी है. इसके अलावा, मेरे पास कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने (फिल्म के निर्माताओं) पिछले तीन सालों में दो बार गो गोवा गोन 2 की अनाउंसमेंट की है. इसमें कुछ लॉजिस्टिक्स मुद्दे हैं. जब तब हम फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं करते, तब तक मैं यकीन नहीं करूंगा, क्योंकि पिछले दो सालों से मैं फिल्म के लिए अलग अलग स्तर पर काफी उत्सुक रहा हूं और यह मेरे दिल के बेहद करीब है.'
कुणाल खेमू ने बताई गो गोवा गोन 2 में देरी की वजह
कुणाल खेमू ने बताया कि वह गो गोवा गोन के सीक्वल के लिए काफी उत्साहित हैं और फिल्म उनके दिल के बहुत करीब हैं लेकिन फिल्म में कुछ लॉजिस्टिक्स(सचालनं संबंधी) मुद्दों से गुजर रही है, इसीलिए प्रोजेक्ट पिछले कई सालों में शुरू नहीं हो सका.
पढ़ें- 'गुल मकाई' के डायरेक्टर अमजद खान की ईटीवी भारत से खास मुलाकात
कुणाल अपनी आगामी रिवेंड ड्रामा फिल्म 'मलंग' की प्रमोशन के दौरान मुंबई में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. संयोगवश, उन्होंने ही 'गो गोवा गोन' के डायलॉग्स भी लिखे थे, जिसमें कुणाल के साथ सैफ अली खान, वीर दास और आनंद तिवारी लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी तीन आदमियों की है जो छुट्टियां मनाने गोवा जाते हैं और यह ट्रिप जॉम्बी(भूत बने जिंदा इंसान) का बुरा सपना बन जाता है. फिल्म को राज निदीमोरू और कृष्णा डीके ने निर्देशित किया था.