मुंबई : अभिनेता कुणाल खेमू को फिल्म 'लुटकेस' में अपने शानदार कॉमेडी करने के लिए दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (कॉमेडी) का अवॉर्ड मिला है. इसके बाद कुणाल ने खुशी और आभार जताते हुए एक फोटो पोस्ट की है.
अभिनेता ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर लिखा, 'कॉमेडी के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाने के बाद सम्मानित, खुश और आभारी महसूस कर रहा हूं. यह पूरी टीम के लिए है, जिन्होंने इस फिल्म को इतना शानदार बनाया. उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने यह फिल्म देखी और मुझे फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी. आप सभी को बहुत सारा प्यार और बहुत-बहुत आभार.'
पढ़ें : कुणाल खेमू ने बेटी इनाया के नाम का बनवाया टैटू, फोटो वायरल