दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कुणाल खेमू ने बेटी इनाया के नाम का बनवाया टैटू, फोटो वायरल - Kunal Kemmu

कुणाल खेमू ने अपने सीने पर अपनी बेटी इनाया के नाम का टैटू बनवाया है. जिसकी फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए उन्होंने बताया कि यह टैटू भावनात्मक रूप से उनके दिल के सबसे करीब है.

Kunal Kemmu gets daughter Inaaya's name inked
कुणाल खेमू ने बेटी इनाया के नाम का बनवाया टैटू, फोटो वायरल

By

Published : Oct 3, 2020, 7:07 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 7:43 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं, जिसका एक नमूना उनके नए सोशल मीडिया पोस्ट में देखने को मिल रहा है.

अभिनेता ने अपने सीने पर बेटी के नाम का टैटू बनवाया. कुणाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने नए टैटू को दिखाते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में देवनागरी फॉन्ट में उनके बेटी का नाम 'इनाया' नजर आ रहा है.

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "यह स्याही भावनात्मक रूप से और सचमुच में मेरे दिल के सबसे करीब है. मेरी छोटी लड़की है और हमेशा मेरा एक हिस्सा रहेगी."

उन्होंने आगे लिखा, "उसका नाम इनाया (इनाया) देवनागरी में केंद्र में है और उसके मध्य नाम नाओमी (नौमी) का अर्थ है देवी दुर्गा को मध्य में लाल बिंदी (कलात्मक) और दोनों छोर पर त्रिशूल का प्रतिनिधित्व किया जाता है."

कुछ दिनों पहले कुणाल खेमू ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी का एक बहुत ही क्यूट फोटो शेयर किया था. इस फोटो में इनाया और कुणाल नजर आ रहे थे, आसमान में काले बादलों के नीचे इनाया कुछ खाते हुए नजर आ रही थीं. खेमू ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- मेरी अपनी सनशाइन काले बादलों के नीचे.

पढ़ें : सुशांत केस में एम्स की फॉरेंसिक टीम का दावा, आत्महत्या से हुई एक्टर की मौत

वर्कफ्रंट की बात करें तो कुणाल खेमू 'मलंग' में दिखे थे. उस फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर भी नजर आए थे. इसके अलावा कुणाल 'अभय 2' नाम की एक वेब सीरीज में भी नजर आए.

Last Updated : Oct 3, 2020, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details