मुंबई: कॉमेडियन कुणाल कामरा को इंडिगो, एअर इंडिया, गो एयर और स्पाइसजेट ने अपने विमानों के जरिए यात्रा करने पर रोक लगा दी है.
पढ़ें: 'शाबाश मिट्ठू' का पहला पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
कथित तौर पर, उन पर पत्रकार अर्णब गोस्वामी को परेशान करने का आरोप है. कुणाल कामरा ने मुंबई से लखनऊ की अपनी एक उड़ान के दौरान पत्रकार को कथित तौर पर परेशान किया था. इंडिगो ने जहां कामरा पर छह माह की रोक लगाई है.
वहीं एयर इंडिया ने आगे की नोटिस तक उनकी उड़ान पर रोक लगा दी है. अब इस पर कॉमेडियन कुणाल कामरा का रिएक्शन भी आ गया है. उनका ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
कुणाल कामरा ने लिखा, 'अरे एयर विस्तारा कर ही दो यार, मैं तुम्हें जज नहीं करूंगा. मैं ड्राइव करके गोवा निकलने का प्लान बना ही रहा हूं...थोड़ा ब्रेक भी लेना बनता है.'
कुणाल कामरा ने इस तरह खुद पर लगी पांबदी को लेकर यह ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में विस्तारा एयरलाइन्स से भी खुद पर पाबंदी लगाने की बात कही है. इस ट्वीट पर यूजर्स के भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें कि इस घटना पर उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संज्ञान लिया और भारत की अन्य एयरलाइंस से कुणाल कामरा पर इसी तरह की पाबंदी लगाने की सलाह दी.
हरदीप सिंह पुरी ने इस संबंध में कहा कि आपत्तिजनक व्यवहार जो उकसावे वाला हो और विमान के अंदर अराजकता पैदा करता हो, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हवाई यात्रा करने वाले लोगों की जिंदगियों को खतरे में डालने वाला है.
बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा मुंबई बेस्ड कॉमेडियन है और उनका पॉलिटिकल-कॉमेडी पॉडकास्ट 'स्टैंड अप या कुणाल' काफी पॉपुलर रहा है. कुणाल कामरा ने आठ साल तक विज्ञापन जगत में काम करने के बाद 2013 में स्टैंडअप कॉमेडी की शुरुआत की थी.