दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

परिवार संग कोरोना से संक्रमित हुए कुणाल कामरा - कुणाल कामरा लेटेस्ट न्यूज'

कॉमेडियन कुणाल कामरा कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उनके माता-पिता भी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. कुणालर पर क्वारंटाइन हैं, जबकि उनके माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Kunal Kamra and parents test Covid positive
परिवार संग कोरोना से संक्रमित हुए कुणाल कामरा

By

Published : Apr 6, 2021, 6:11 PM IST

मुंबई : स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा और उनके माता-पिता कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. कुणाल इस वक्त अपने घर पर क्वारंटाइन हैं, जबकि उनके माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कामरा ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'मेरे माता-पिता कोरोना पॉजिटिव हैं और उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैं भी कोविड पॉजिटिव हूं और घर में क्वारंटाइन पर हूं. मैंने अपने संपर्क में आए लोगों से बात की है. अपने परिवार संग मैं जल्दी ही ठीक हो जाऊंगा. कृपया कोरोना को गंभीरता से लें और खूब सावधानी बरतें.'

कुणाल कामरा का ट्वीट

पढ़ें : कैटरीना कैफ हुईं कोविड पॉजिटिव

उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए रितेश देशमुख, उर्मिला मातोंडकर और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें और उनके माता-पिता को जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं दी हैं.

पढ़ें :कार्तिक आर्यन ने एयरलिफ्ट कराई लैम्बॉर्गिनी उरुस, जानें कितना लगा किराया

मुंबई में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details