'मरुधर एक्सप्रेस' का मजेदार ट्रेलर रिलीज, इस दिन आएगी फिल्म... - तारा अलीशा बेरी
हैदराबाद: कुणाल रॉय कपूर और तारा अलीशा बेरी अभिनीत फिल्म 'मरुधर एक्सप्रेस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. जो 26 अक्टूबर को रिलीज होगी.
ट्रेलर में कुणाल रॉय कपूर मजेदार अंदाज में नज़र आ रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस तारा अलीशा बेरी भी अपनी खूबसूरत अदाओं से घायल करती दिख रही हैं.
फिल्म का निर्देशन विशाल मिश्रा कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम पहले 'हम दोनो होंगे कामयाब' रखा गया था. फिल्म में यूपी के एक छोटे शहर की लव स्टोरी दिखाई गई है.
बता दें कि तारा अलीशा बेरी ने हिंदी सिनेमा में फिल्म 'मस्तराम' से कदम रखा था. तो वहीं कुणाल देहली बेली और नौटंकी साला जैसी कॉमेडी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.