दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कुमार सानु ने 'लहराओ तिरंगा प्यारा' के जरिए वीर जवानों को किया याद - kamal chauhan

हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध गायक कुमार सानु की आवाज में 'लहराओ तिरंगा प्यारा' गीत रिलीज किया गया. इस गाने में उन्होंने महान वीरों और उनके दिए गए बलिदानों को याद किया है.

कुमार सानु ने 'लहराओ तिरंगा प्यारा' के जरिए वीर जवानों को किया याद

By

Published : Aug 13, 2019, 11:49 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 10:29 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के फेमस सिंगर कुमार सानु का एक नया गाना 'लहराओ तिरंगा प्यारा' 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुआ है. जिसमें हमारे वीर जवानों के बलिदान को उन्होंने याद किया है. इस देशभक्ति गीत के डायक्टर कमल चौहान हैं. लिरिक्स जगदीश भारद्वाज ने लिखे हैं.

अब देखना यह है की, 'लहराओ तिरंगा प्यारा' लोगों के दिलों में अपनी जगह बना पाता है या नहीं. 15 अगस्त को हमारा देश आजाद हुआ, इसके पीछे कई लोगों ने अपने जान की कुर्बानी दी थी. इस गाने में उन महान वीरों को याद किया गया है.

भारत के प्रसिद्ध गायकों में एक सिंगर कुमार सानु को साल 2009 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री भी मिल चुका है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details