दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

KRK ने फिर लिया सलमान से पंगा ? अर्जुन-मलाइका की तस्वीर पर कहा, 'टाइगर है तू' - अर्जुन कपूर का जन्मदिन

केआरके (KRK) ने एक अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के बर्थडे पर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) द्वारा शेयर की कई तस्वीर पर बहुत ही अटपटा कमेंट किया है. केआरके ने इस तस्वीर को शेयर कर अर्जुन कपूर को 'टाइगर' बताया है.

कमाल राशिद खान
कमाल राशिद खान

By

Published : Jun 27, 2021, 12:47 PM IST

हैदराबाद : कमाल राशिद खान (KamaaL Rashid Khan) उर्फ केआरके ने एक बार सलमान खान से पंगा लेने की कोशिश की. हाल ही में केआरके ने सलमान की हालिया रिलीज फिल्म राधे को लेकर नेगेटिव रिव्यू दिया था, जिसके बाद सलमान ने उनपर एक्शन लिया था. बावजूद इसके केआरके अपने रास्ते पर अडिग हैं, उन्होंने अब अभिनेता अर्जुन कपूर को टाइगर बता डाला है.

दरअसल, बीती 26 जून को अर्जुन कपूर का बर्थडे था और उन्होंने कई सितारों ने जन्मदिन की ढेरों बधाई दी थीं, लेकिन इनमें सबसे खास बधाई थी मलाइका अरोड़ा की, जो काफी समय से अर्जुन कपूर चर्चा में बनी हुई हैं. मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्जुन संग अपनी एक तस्वीर शेयर उन्हें सनशाइन बताया था.

गुर्दा है तेरे में, टाइगर है तू : केआरके

इधर, केआरके ने अप्रत्यक्ष रूप से सलमान खान पर चुटकी ली और फिर बाद में इस पर बड़ी चलाकी से सफाई भी दे डाली. दरअसल, केआरके ने अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, भाई लौंडे अर्जुन कपूर टाइगर है तू, 'बहुत गुर्दा है तेरे में, डंक की चोट पर छीन लिया, सैल्यूट यू.'

केआरके की सफाई

बता दें कि मलाइका अरोड़ा सुपरस्टार सलमान खान की छोटे भाई अरबाज खान की पूर्व पत्नी है और केआरके ने बड़ी चालाकी से कहीं ना कहीं सलमान पर चोट मारने की कोशिश की है, इससे पहले कोई बखेड़ा खड़ा होता, केआरके ने अपनी इस पोस्ट पर सफाई दे कहा, 'अरे मेरे प्रिय जनों, आप मेरे बारे में हमेशा गलत ही क्यों सोचते हो. मैं तो फिल्म एक 'विलेन-2' में सिद्धार्थ मल्होत्रा से रोल छीनने की बात कर रहा था और कुछ भी नहीं, कृपया गलत ना समझें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details