दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मेरे दिल में टाइगर के लिए हमेशा एक सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा : कृति

कृति ने साल 2014 में रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें कृति के साथ टाइगर श्रॉफ भी थे. यह टाइगर की भी डेब्यू फिल्म थी.

Kriti Sanon

By

Published : May 24, 2019, 2:31 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री कृति सेनन ने शुक्रवार को बॉलीवुड में अपने पांच साल पूरे किए और इस मौके पर कृति ने कहा कि उनके पहले सह-कलाकार के लिए उनके दिल में हमेशा एक सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा.

मालूम हो कि कृति ने साल 2014 में रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें कृति के साथ टाइगर श्रॉफ भी थे. यह टाइगर की भी डेब्यू फिल्म थी.

कृति ने ट्वीट किया, "मैंने उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और जुनून को देखा है और मुझे पता था कि वह दर्शकों के होश उड़ा देंगे. तुम्हारे लिए मेरे दिल में हमेशा ही सुपर सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा टाइगी! तुम्हें अच्छा काम करते देख मुझे खुशी होती है.'

इस 28 वर्षीय अभिनेत्री ने टाइगर को बॉलीवुड में पांच साल पूरे करने पर उन्हें पांचवी सालगिरह की बधाई देते हुए कहा, "अब 'हीरोपंती 2' की बारी है।"बता दें कि कृति अभी 'पानीपत' की शूटिंग में व्यस्त हैं और टाइगर आने वाले समय में अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details