मेरे दिल में टाइगर के लिए हमेशा एक सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा : कृति
कृति ने साल 2014 में रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें कृति के साथ टाइगर श्रॉफ भी थे. यह टाइगर की भी डेब्यू फिल्म थी.
मुंबई: अभिनेत्री कृति सेनन ने शुक्रवार को बॉलीवुड में अपने पांच साल पूरे किए और इस मौके पर कृति ने कहा कि उनके पहले सह-कलाकार के लिए उनके दिल में हमेशा एक सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा.
मालूम हो कि कृति ने साल 2014 में रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें कृति के साथ टाइगर श्रॉफ भी थे. यह टाइगर की भी डेब्यू फिल्म थी.
कृति ने ट्वीट किया, "मैंने उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और जुनून को देखा है और मुझे पता था कि वह दर्शकों के होश उड़ा देंगे. तुम्हारे लिए मेरे दिल में हमेशा ही सुपर सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा टाइगी! तुम्हें अच्छा काम करते देख मुझे खुशी होती है.'