दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जयपुर में शुरू हुई 'मिमि' के दूसरे हिस्से की शूटिंग, कृति ने शेयर किया फोटो - Kriti Sanon shares mimi set pictures

कृति सैनन की फिल्म 'मिमि' के दूसरे हिस्से की शूटिंग जयपुर में शुरू हो गई है. अभिनेत्री ने सेट से एक तस्वीर शेयर कर फिल्म के प्रति अपनी खुशी जाहिर की.

Kriti Sanon, Kriti Sanon news, Kriti Sanon updates, Kriti Sanon shares mimi set pictures,  Kriti Sanon to kick-start second schedule of 'Mimi' in Jaipur
जयपुर में शुरू हुई 'मिमि' के दूसरे हिस्से की शूटिंग, कृति ने शेयर किया फोटो

By

Published : Feb 9, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 7:03 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन अपनी आगामी फिल्म 'मिमि' के दूसरे हिस्से की शूटिंग के लिए फिलहाल जयपुर में हैं. सेट से अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए कृति ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'सेट पर रहकर सभी हैं खुश!! 'मिमि' का दूसरा शेड्यूल.'

पढ़ें: 'केजीएफ 2' से फिल्मों में वापसी के लिए तैयार हैं रवीना टंडन

तस्वीर में कृति को पंकज त्रिपाठी, मनोज पाहवा और सुप्रिया पाठक जैसे अपने सह-कलाकारों संग मुस्कुराते देखा जा सकता है.

लक्ष्मी उतेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2011 में आई समृद्धी पोरे की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'मला आई व्हायचं' की रीमेक है. फिल्म में कृति एक युवा सरोगेट मां की भूमिका निभाते नजर आएंगी.

दूसरे शेड्यूल के बारे में कृति ने कहा, 'मैं इस शेड्यूल के लिए बहुत-बहुत रोमांचित हूं, क्योंकि इसमें फिल्म के कई सारे महत्वपूर्ण दृश्य हैं. यह एक लंबा शेड्यूल है और इससे एक गाने को छोड़कर जिसे बाद में फिल्माया जाएगा, पूरी फिल्म खत्म हो जाएगी.'

इस फिल्म के लिए अभिनेत्री ने 15 किलो वजन भी बढ़ाया है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, कृति ने हाल ही में मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 4' में बतौर लीड काम किया है. फिल्म में अभिनेत्री के अलावा अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा भी लीड रोल्स में थे.

पिछले साल अभिनेत्री की एक फिल्म 'पानीपत' भी रिलीज हुई थी. जिसमें अर्जुन कपूर मराठी योद्धा बने हैं. फिल्म में कृति, अर्जुन की पत्नी बनी हैं और संजय दत्त 'अहमद शाह अब्दाली' के किरदार में अर्जुन कपूर के दुश्मन बने नजर आ रहे हैं.

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Feb 29, 2020, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details