दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कृति सैनन ने शेयर की 'बच्चन पांडे' के सेट से बिहाइंड द सीन फोटो

कृति सैनन ने अपनी आगामी फिल्म 'बच्चन पांडे' के सेट से बिहाइंड द सीन फोटो पोस्ट की है. कृति ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है , जिसमें वह शीशे के सामने खुद को संवारती नजर आ रही हैं.

Kriti Sanon shares picture of 'final touches' before 'Bachchan Pandey' shoot
कृति सैनन ने 'बच्चन पांडे' के सेट से की बिहाइंड द सीन फोटो शेयर

By

Published : Feb 8, 2021, 10:22 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 11:02 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने अपनी आगामी फिल्म 'बच्चन पांडे' के सेट से बिहाइंड द सीन फोटो पोस्ट की है. कृति ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है , जिसमें वह शीशे के सामने खुद को संवारती नजर आ रही हैं.

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'फाइनल टच. एक्शन के कुछ क्षण पहले. जब मैं थोड़ी से खुद हूं लेकिन थोड़ी मायरा भी हूं.'

बता दें कि अभिनेत्री कृति सैनन और जैकलीन फर्नांडीज के साथ अक्षय ने हाल ही में जैसलमेर में फिल्म की शूटिंग शुरू की. मार्च तक शूटिंग जारी रहेगी.

पढ़ें : 'बच्चन पांडे' का नया पोस्टर आउट, नई रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान

फिल्म में अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. अरशद फिल्म में अक्षय के दोस्त की भूमिका निभाएंगे. कृति सैनन पत्रकार के रोल में नजर आने वाली हैं. हालांकि, पंकज और जैकलीन के रोल के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

(इनपुट - आईएएनएस)

Last Updated : Feb 8, 2021, 11:02 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details