हैदराबाद :बॉलीवुड में उभरती हुईं एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sonan) की झोली में कई बड़ी फिल्में हैं. उससे पहले कृति फिल्म 'मिमी' (Mimi) में दिखाई देंगी. फिल्म में कृति का किरदार बड़ा ही दिलचस्प और आधुनिक है. वह फिल्म में एक सेरोगेट के रोल में दिखेंगी जो एक अंग्रेज कपल के लिए बच्चा पैदा करती नजर आएंगी.
फिल्म में प्रेगनेंट महिला का किरदार करने के लिए कृति ने 15 किलो वजन बढ़ा लिया. अब जब बॉलीवुड में फिट होने और मोटे होनें की बात आती है तो स्टार्स को किरदार में ढलने के लिए शरीर से खिलवाड़ करना पड़ता है. कृति भी इसमें कहां पीछे रहने वाली थीं. अब कृति ने कैसे अपना 15 किलो वजन बढ़ाया ये भी एक्ट्रेस खुद बता रही हैं.
ये भी पढ़ें : क्या है इंटरमिटेंट फास्टिंग जिससे दिन ब दिन जवां हो रहीं मलाइका अरोड़ा
कृति का मिमी से मम्मी तक का सफर
कृति फिल्म में एक मिमी नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिन्हें गर्भवती महिला जैसी दिखने के लिए जी भरकर खाने के लिए कहा गया. कृति ने एक वीडियो जारी कर खुद बताया कि उन्हें एक गर्भवती महिला जैसा दिखने के लिए सेट पर दिनभर खाना पड़ा. कृति ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण चाहते थे कि उनका चेहरा एक गर्भवती महिला के तरह दिखे, ताकि सबको लगे कि वह वाकई में गर्भवती हैं.
कृति ने कहा सामान्य जीवन में बर्गर और पिज्जा खाते रहने की वजह से मेरे लिए वजन बढ़ाना एक चुनौती थी. ऐसा एक समय था जब मुझे लगा कि मैं यह नहीं कर पाऊंगी. मैं खाने को देखना भी नहीं चाह रही थी, लेकिन जब मैंने देखा कि यह पर्दे पर कैसा लग रहा है, तो मुझे समझ आया कि यह अच्छा था.' मैंने सेट पर चॉकलेट से लेकर आईसक्रीम तक वो चीजें खाई जिससे तेजी से वजन बढ़ सके.'
ये भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा के चेहरे पर लगी गहरी 'चोट', देखें 'लहूलुहान' एक्ट्रेस की तस्वीर
बता दें फिल्म 'मिमी' 30 जुलाई को नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा पर रिलीज होगी. इसमें कृति सेनन के साथ पंकज त्रिपाठी, सुप्रिया पाठक, सई तमहांकर, मनोज पाहवा जैसे मजेदार कलाकार हैं. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है.