दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कृति सैनन ने शेयर किया अरुणाचल ट्रावेल सीराज का नया वीडियो - Kriti Sanon posts clip as Arunachal shoo

कृति सैनन ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अरुणाचल प्रदेश से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसे उन्होंने अरुणाचल ट्रावेल सीराज का नाम दिया है. वीडियो में वह अपने सह-कलाकार वरून धवन के साथ अरुणाचल प्रदेश का वादियों का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रही हैं. दोनों कलाकार अरुणाचल के शहर जीरो में अपनी आगामी फिल्म भेड़िया की शूटिंग करने के लिए पहुंचे थे.

Kriti Sanon posts clip as Arunachal shoot of 'Bhediya' ends
कृति सैनन ने शेयर किया अरुणाचल ट्रावेल सीराज का नया वीडियो

By

Published : Apr 20, 2021, 6:08 PM IST

हैदराबाद : अभिनेत्री कृति सैनन ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक क्लिप पोस्ट किया जिसमें वह अपने सह-कलाकार वरून धवन के साथ अरुणाचल प्रदेश का वादियों का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रही हैं.

गौरतलब है कि दोनों कलाकार अरुणाचल के शहर जीरो में अपनी आगामी फिल्म भेड़िया की शूटिंग कर रहे हैं. पोस्ट किए गए वीडियो में कृति-वरून अरुणाचल की शुद्ध हवा का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं.

पढ़ें : कृति सैनन ने शेयर की अरुणाचल ट्रावेल डायरी

वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, इस भयानक महामारी के दौरान सुचारू रूप से शूटिंग शेड्यूल पूरा करने के लिए हम धन्य हैं. अरुणाचल प्रदेश कोविड मुक्त राज्य होने के लिए और अधिकारियों के मददगार होने के लिए धन्यवाद.'

बता दें कि अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी हैं. 'भेड़िया' की स्क्रिप्ट राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निरेन भट्ट ने लिखी है.

जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान द्वारा प्रस्तुत 'भेड़िया' 14 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details