मुंबईः अभिनेत्री कृति सनोन ने इंस्टाग्राम पर अपने नए टैटू की एक झलक साझा की, जिससे बाद फैंस ने उनके जीवन से जुड़े कुछ नए पहलू के बारे में जानने की इच्छा जाहिर की है.
कृति ने अपने तस्वीर को कैप्शन में लिखा है, 'कुछ नया करने की शुरुआत.'
साझा की गई तस्वीर में अभिनेत्री ने एक ऑफ-शोल्डर टॉप पहनी हुई है. जिसमें उनका टैटू आधा नजर आ रहा है.
देखने में टैटू 'के' की तरह दिखाई दे रहा है, जो उनके नाम का पहला अक्षर है. पर वह इसे एक रहस्य बनाये रखना चाहती है, क्योंकि उन्होंने जानबूझ कर तस्वीर में इसे 'वी' जैसा दिखाने की कोशिश की है. उन्होंने अपने टैटू वाले पोस्ट में #इंक्ड भी जोड़ा.
पढ़ें- देखिए परिणीति का 'हैरी पॉटर' अवतार!
सोशल मिडिया के माध्यम से कृति अपने फैंस के लिए हमेशा अपनी जिंदगी से जुड़ी हर एक चीज पोस्ट करती रहती हैं.
फिलहाल वह 'लुका छुपी' निर्देशक लक्ष्मण उटेकर के साथ 'मिमी' में काम करने के लिए उत्साहित है.
अभिनेत्री ने हाल ही में 'लुका छुपी' के एक साल पूरे होने पर 'मिमी' के सेट से कुछ मजेदार तस्वीरें साझा की जिसमें उनकी आने वाली फिल्म की कास्ट और क्रू नजर आ रही हैं.
साझा की गई तस्वीरों की सीरज के साथ अभिनेत्री ने लिखा, 'अपने निर्देशक @laxman.utekar को कोका कोला स्टेप सिखाते हुए और हम #मिमी के सेट पर #लुका छुपी के एक साल सेलिब्रेट कर रहे हैं. @maddockfilms #पंकज त्रिपाठी सर गुड्डू जी आपकी याद आ रही है❤️ @kartikaaryan 📸: @harjeetsphotography.'
(इनपुट्स- आईएएनएस)