दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कृति सैनन को आ रही है स्टेज परफॉमेंस की याद, वीडियो किया शेयर - कृति सैनन डांस वीडियो

कोरोना वायरस के चलते सेलेब्स अपने घरों में हैं. ऐसे में वह अपनी कई एक्टिविटी और शूटिंग के दिनों को मिस कर रहे हैं. इसी कड़ी में अभिनेत्री कृति सैनन को अपने स्टेज परफॉमेंस की याद आ रही है. कृति ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो भी शेयर किया. जिसमें वह कजरारे गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.

Kriti Sanon stage Performance
Kriti Sanon stage Performance

By

Published : Jun 4, 2020, 9:42 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन इन दिनों अपने स्टेज परफॉरमेंस के दिनों को याद कर रही हैं.

कृति ने सोशल मीडिया पर अपने स्टेज परफॉरमेंस का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह लाल रंग का लहंगा और काले रंग की चोली पहने दिखाई दे रही हैं. वीडियो में अभिनेत्री 'कजरा रे कजरा रे' पर ठुमका लगाते नजर आ रही हैं.

उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, "स्टेज परफॉमेंस को मिस कर रही हूं. वो एनर्जी, वो गाने और वो लोगों की आवाज, जिससे डांस करने वालों को लगातार सुपर एनर्जी मिलती रहती है."

वर्कफ्रंट की बात करें तो, कृति को आखिरी बार फिल्म 'पानीपत' में पार्वती बाई का किरदार निभाते हुए देखा गया था. अभिनेत्री को अगली बार फिल्म 'मिमी' में देखा जाएगा.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details