दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कृति सेनन ने की 'पानीपत' की शूटिंग पूरी, अर्जुन को इस अंदाज में कहा 'शुक्रिया' - panipat shoot wrap up

अभिनेत्री ने गोवारिकर की भी प्रशंसा करते हुए और उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा, "मुझे यह मौका देने और पार्वती के किरदार में इतनी विविधता जोड़ने के लिए धन्यवाद."

Panipat shoot complete

By

Published : Jun 30, 2019, 6:04 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री कृति सेनन ने अपनी आगामी फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग पूरी कर ली है. आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है.

फिल्म के अपने आखिरी शेड्यूल को खत्म करने के बाद कृति ने इंस्टाग्राम के जरिए रविवार को 'पानीपत' के कलाकार और क्रू के सदस्यों को धन्यवाद कहा.

अर्जुन के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए कृति ने लिखा, "इसे चुप कराने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है, प्यारे और मनोरंजक सह-कलाकार बनने के लिए शुक्रिया अर्जुन. मुझे खुशी है कि हमने यह यात्रा साथ में की और मुझे तुम्हारे रूप में एक शानदार दोस्त मिला है."

अभिनेत्री ने गोवारिकर की भी प्रशंसा करते हुए और उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा, "मुझे यह मौका देने और पार्वती के किरदार में इतनी विविधता जोड़ने के लिए धन्यवाद."

फिल्म 'पानीपत' 6 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में अर्जुन कपूर और संजय दत्त प्रमुख भूमिकाओं में हैं.वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति इस साल 'पानीपत' के साथ 'हाउसफुल 4' और 'अर्जुन पटियाला' में भी नज़र आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details