हैदराबाद :बॉलीवुड की 'परमसुंदरी' कृति सेनन का सितारा इस वक्त बुलंदियों पर है. कृति एक के बाद एक हिट फिल्म दे रही हैं. कृति ने अपनी पिछली फिल्म 'हम दो हमारे दो' और 'मिमी' से धमाल मचा दिया था. कृति अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अपनी खूबसूरत अदाओं के लिए पहचान रखती हैं. कृति ने शनिवार को अपने हरे लिबास में फोटोशूट शेयर किया है. इस पर अभिनेता अर्जुन कपूर की अलग ही प्रतिक्रिया आई है.
कृति सेनन ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर हरे रंग के जर्सी-जॉगिंग ट्राउजर फोटोशूट शेयर किया है. कृति की इन तस्वीरों को फैन और बॉलीवुड स्टार्स भी खूब लाइक कर रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर कृति ने कैप्शन में लिखा है, 'तुम मुझसे बात कर रहे हो?'
अर्जुन कपूर की अजीब प्रतिक्रिया
कृति सेनन की इन सेंसेशनल तस्वीरों पर जब अर्जुन कपूर की नजर पड़ी, तो उन्होंने अजीब ही प्रतिक्रिया दी. अर्जुन ने कृति की तस्वीरों पर लिखा, 'अरे मेरा कैप्शन कॉपी कर लिया.'
बता दें कि हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने 'तुम मुझसे बात कर रहे हो?' का हूबहू कैप्शन दिया था.