हैदराबाद :बॉलीवुड की उभरती हुईं खूबसूरत अदाकारा कृति सेनन इन दिनों बुलंदियों पर हैं. कृति की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो रही हैं. कृति की पिछली फिल्म 'मिमी' ने उन्हें बॉलीवुड में नई पहचान दिलाई और अब एक्ट्रेस की झोली में कई प्रोजेक्ट्स हैं. इस खुशी में एक्ट्रेस ने खुद को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है. इस कार की कीमत करोड़ों में हैं और कृति बॉलीवुड की अकेली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने यह कार खरीदी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति सेनन ने हाल ही में मर्सिडीज-बेंज मेबैक जीएलएस 600 लग्जरी कार खुद को गिफ्ट की है. कृति को इस कार के साथ मशहूर फिल्म निर्माता दिनेश विजान के ऑफिस के बाहर देखा गया. कार से निकलने का कृति का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
कार की कीमत और फीचर्स
कृति ने Mercedes-Benz Maybach GLS600 SUV को काले रंग में खरीदा है, जिसकी कीमत लगभग रु. 2.43 करोड़ रुपए बताई जा रही है. कार के फीचर्स की बात करें तो यह पावरफुल 4.0L V8 बिटुर्बो के साथ EQ बूस्ट इंजन से लैस है. इस कार को अभी तक रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना और अर्जुन कपूर ने खरीदा है.