हैदराबाद : प्रभास और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' में कृति सेनन नजर आने वाली हैं. फिल्म की स्टार कास्ट में सनी सिंह भी शामिल हो गए हैं.
अभिनेत्री ने यह खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. कृति ने प्रभास, सनी और निर्देशक ओम राउत के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एक नई यात्रा शुरू हो रही है...#आदिपुरुष बहुत खास है. इस जादुई दुनिया का हिस्सा बनने पर गर्व, सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं.
पढ़ें : 'आदिपुरुष' में रावण का मानवीय पक्ष प्रस्तुत करने वाले बयान पर सैफ ने माफी मांगी
फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास राम की भूमिका में नजर आएंगे, सनी लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे. खबरों की मानें तो कृति फिल्म में सीता का किरदार निभाएंगी. सैफ अली खान फिल्म में रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे.