दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कृति सैनन हुईं कोरोना पॉजिटिव: रिपोर्ट - Kriti Sanon

लॉकडाउन के बाद दोबारा पटरी पर आई फिल्म इंडस्ट्री ने फिल्मों की शूटिंग शुरू की ही थी कि धीरे-धीरे वहां भी लोग कोरोना पॉजिटिव होने लगे हैं. जुग-जुग जियो फिल्म के दो कलाकारों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहीं अभिनेत्री कृति सैनन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

Kriti Sanon
कृति सैनन

By

Published : Dec 8, 2020, 1:49 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही हैं. हालांकि, खुद कृति ने इस बारे में अभी कुछ भी नहीं बताया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कृति पिछले हफ्ते तक राजकुमार राव संग अपनी आने वाली एक फिल्म की चंडीगढ़ में रहकर शूटिंग कर रही थीं.

इससे पहले फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग कर रहे सितारों पर भी कोरोना का कहर बरपा है.

सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकांउट पर कृति की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें 'कोविड पॉजिटिव' लिखा हुआ है.

पढ़ें: सर्दियों में ऐसे पाएं चिपचिपी त्वचा से छुटकारा

भयानी ने लिखा है, सभी सावधानी उपायों के अपनाए जाने के बाद भी अगर ऐसा होता है, तो इसे बैड लक ही कह सकते हैं. वह हाल ही में चंडीगढ़ से वापस आई हैं, जहां वह राजकुमार राव के साथ अपनी आगामी फिल्म के लिए शूटिंग कर रही थीं. उन्होंने हमें यह तक कहा था कि वह एक सेकेंड के लिए भी अपना मास्क नहीं उतारेंगी. हैशटैगकृतिसैनन

ABOUT THE AUTHOR

...view details