मुंबई : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'कुली नंबर 1' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जिसमें उनके साथ अभिनेत्री सारा अली खान मेन लीड में हैं. इसके अलावा वरुण के पास डायरेक्टर अमर कौशिक की अगली फिल्म 'भेड़िया' भी है.
खबरों की मानें तो अमर कौशिक का ये सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसमें वरुण धवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
वरुण धवन के फीमेल लीड रोल में श्रद्धा कपूर का नाम सामने आया था. लेकिन अब सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि वरुण के साथ श्रद्धा कपूर नहीं बल्कि कृति सेनन नजर आ सकती हैं.
मालूम हो कि वरुण और कृति ने फिल्म 'दिलवाले' में काम किया था. दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला था. अब एक बार फिर ये दोनों साथ में काम करते नज़र आएंगे.
फिल्म जनवरी 2021 में फ्लोर पर आएगी.
करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से वरुण ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसमें उनके साथ अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
आने वाले समय में अभिनेता फिल्म 'कुली नं. 1' में नजर आएंगे. जो कि कोरोना वायरस के चलते रिलीज नहीं हो पाई थी. लेकिन अब रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ सारा अली खान नजर आएंगी. फिल्म 'कुली नं. 1' का निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन कर रहे हैं.
वहीं बात अगर कृति के वर्कफ्रंट की करें तो वह पिछली बार ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'पानीपत' में दिखी थीं. इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर भी थे. कृति जल्द ही सरोगेसी पर आधारित फिल्म 'मिमी' में अभिनय करती नजर आएंगी.
पढ़ें :प्रियंका ने शेयर की एक खूबसूरत तस्वीर, बोलीं-'यहां बसता है मेरा दिल'
'मिमी' मराठी फिल्म 'मला आई कायचय' (मैं मां बनना चाहती हूं) पर आधारित है. 'मला आई कायचय' में एक विदेशी महिला और गरीब महिला के बीच की कहानी है, जो एक बच्चे से जुड़ी है. इस फिल्म को साल 2011 में सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.