दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कृति सेनन और मलाइका अरोड़ा ने इंडिया कॉचर वीक 2019 में बिखेरा जलवा

दिल्ली के ताज होटल में एफ डी सी आई द्वारा चल रहे इंडिया कॉचर वीक 2019 के चौथे दिन बालीवुड अभिनेत्री कृति सेनन और मलाइका अरोड़ा ने रैंप पर बिखेरा जलवा.

कृति सेनन और मलाइका अरोड़ा ने इंडिया कॉचर वीक 2019 में बिखेरा जलवा

By

Published : Jul 26, 2019, 7:21 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड की दो हसीनाएं कृति सेनन और मलाइका अरोड़ा डिजाइनर्स की लेटेस्ट कलेक्शन के साथ रैंप पर उतरीं.

इंडिया कॉचर वीक 2019 के चौथे दिन डिजाइनर्स जोड़ी श्यामल और भूमिका के लिए बॉलीवुड की हीरोइन कृति सेनन ने रैंपवॉक की.

मलाइका अरोड़ा ने इक्का डिजा़इनर सुलक्षणा मांगा की कलेक्शन के लिए रैंपवॉक किया.

कृति ने म्यूट बेज कलर का रॉ सिल्क लहंगा कैरी किया.

यह Rennaissance पीरियड के फ्रेस्को और वास्तुकला से प्रेरित था.

हैवी वर्क ट्रेडीशनल 30-40 कलर वाला रेशम थ्रैड वर्क लहंगे को कृति ने वन शोल्डर पफ्ड स्लीव्स ब्लाउज और टूले फैब्रिक दुपट्टा कैरी किया जो उन्हें ट्रेडीशनल में भी वेस्टर्न ट्विस्ट दे रहा था.

उन्होंने शाइनी मेकअप और चंकी पर्ल व कुंदन चौकर नेकलेस के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.

ओवर ऑल लुक में कृति खूबसूरत लग रही थी.

कृति ने कहा, 'मैंने श्यामल और भूमिका के कलेक्शन से हमेशा प्यार किया है क्योंकि वे बहुत आरामदायक होते हैं.'

वहीं बॉलीवुड की हॉट अदाकारा मलाइका अरोड़ा एक बार फिर नियोन कलर के आउटफिट में रैंप पर उतरीं.

उन्होंने इक्का डिजा़इनर सुलक्षणा मांगा की कलेक्शन के लिए रैंपवॉक किया और शो स्टॉपर बनीं.

मलाइका ने ग्रीन लहंगा पहना जिसके साथ उन्होंने स्ट्रेपी स्लीव्स ब्लाउज और टूले दुपट्टा कैरी किया जो वाराणसी के घाटों के साथ सूर्यास्त के दृश्य से इंस्पायर्ड था.

मैसी हेयर बन, नैचुरल मेकअप और स्टेटमेंट ईयररिंग्स व नेक पीस से उन्होंने अपने रेड कार्पेट लुक को कंप्लीट किया.

मलाइका ने कहा, यह पहली बार है जब मैंने सुलक्षणा के लिए रैंप वॉक किया है, लेकिन मैं उनके काम को हमेशा फॉलो करती हूं.

यह मेरे लिए खुशी की बात है. यह बहुत ही खूबसूरत कलेक्शन था जो उन्होंने किया.

बता दें कि इससे पहले भी मलाइका नियोन ग्रीन लहंगे में रैंपवॉक कर चुकी हैं और आज कल उन्हें इसी कलर की ड्रेसेज में स्पॉट भी किया जाता है.

इनका नियोन ग्रीन से इतना लगाव देखकर तो ऐसा ही लगता है कि ये शायद उनका फेवरेट कलर हैं, तभी तो आज कल मलाइका इसी कलर में स्पॉट की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details