अहमदाबाद पहुंची कृति ने खोला राज, किसी के लिए खुद को नहीं बदलते दिलजीत - Kriti Diljit promote arjun patiala
अहमदाबाद में बातचीत के दौरान सितारों का अंदाज काफी दिलकश नज़र आया. सवाल-जवाब के बीच कृति और दिलजीत मस्ती-मजाक करते भी दिखाई दिए.
अहमदाबाद: आगामी फिल्म 'अर्जुन पटियाला' का ट्रेलर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फिल्म में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदार में हैं और उनके अपोजिट नज़र आ रही हैं कृति सैनन. हाल ही में दोनों सितारे पहुंचे अहमदाबाद और वहां पहुंचकर की ईटीवी भारत से खास मुलाकात.
अहमदाबाद में बातचीत के दौरान सितारों का अंदाज काफी दिलकश नज़र आया. सवाल-जवाब के बीच कृति और दिलजीत मस्ती-मजाक करते भी दिखाई दिए.
फिल्म के बारे में बताते हुए कृति ने कहा कि यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें काफी हंसी-मजाक आपको देखने मिलेगा. फिल्म में रिपॉर्टर का किरदार निभाने को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई खास तैयारी नहीं करनी पड़ी.
दिलजीत जो कि अहमदाबाद पहली बार आए. उन्होंने बड़े ही मजेदार अंदाज में अपना अनुभव साझा किया. गुजरात और अहमदाबाद के लोगों को कॉमेडी पसंद होने के बारे में भी कृति ने बात की.
दिलजीत ने बताया कि कृति से हमेशा कूल रहना सीखा है तो कृति ने भी कहा कि एक्टर किसी के लिए भी खुद में कोई बदलाव नहीं करते.
इस मौके पर दिलजीत ने अपनी मदमस्त आवाज में एक गाना भी गुनगुनाया.